अपडेटेड 27 May 2025 at 19:45 IST
मकानों पर ईसाई धर्म चिन्ह और घर-घर पहुंची बाइबल, 3000 से अधिक सिखों को बनाया ईसाई, पंजाब की राह पर Pilibhit?
Pilibhit Conversion : पंजाब से सिखों के धर्म परिवर्तन की खबरें सामने आती रहती हैं। अब यूपी में बड़े स्तर पर सिखों का धर्मांतरण कराकर उन्हें ईसाई बनाया जा रहा है।
- भारत
- 3 min read

UP Religious conversion : पंजाब के बाद उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में भी सिखों का धर्मांतरण कराकर उन्हें ईसाई बनाया जा रहा है। पीलीभीत को यूपी का 'पंजाब' कहा जाता है, यहां सीमावर्ती गांवों में बाइबल घर-घर पहुंच गई है। मकानों और वाहनों पर ईसाई धर्म के चिन्ह लगाए हैं। सिख गांवों में ईसाई धर्मांतरण का मुद्दा अब चर्चा बना हुआ है।
भारत-नेपाल बॉर्डर से लगे क्षेत्रों में धर्मांतरण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आरोप है कि लोगों का जबरन और पैसों के लालच में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। ईसाई धर्म परिवर्तन गैंग सिख समाज के लोगों को बरगलाकर अपना टारगेट बना रहा है। पूरनपुर इलाके के स्थानीय गुरुद्वारों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दावा है कि एक, दो नहीं बल्कि पूरे 3 हजार से अधिक सिखों का धर्म परिवर्तन कराया जा चुका है।
‘घर वापसी’ अभियान शुरू
धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए स्थानीय सिख संगठनों और गुरुद्वारा कमेटी ने जिला प्रशासन को 160 परिवारों की सूची सौपी है, जिन्होंने कथित तौर पर सिख धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाया है। गुरुद्वारा कमेटी ने सख्त रुख अपनाते हुए धर्मांतरण करने वालों पर गुरुद्वारे में प्रवेश पर रोक लगा दी है। कमेटी ने ‘घर वापसी’ अभियान चलाकर 180 से अधिक परिवारों की फिर से सिख धर्म में वापसी कराई है।
गरीबों को बना रहे निशाना
ईसाई मिशनरी ऐसे लोगों को निशाना बना रही हैं जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उन्हें लालच देकर अपने झांसे में लिया जाता है। गुरुद्वारा कमेटी का कहना है कि यह सुनियोजित साजिश विदेशी ताकतों और नेपाली पादरियों की है। आरोप है कि नेपाल के रास्ते से पादरी और पंजाब-हरियाणा से इनके सहयोगी आकर सिख समाज के लोगों को बरगला रहे हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ, मुफ्त इलाज और आर्थिक लालच देकर लोगों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा है।
Advertisement
जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप
हजारा थाना क्षेत्र के गांव टाटरगंज की एक पीड़ित महिला ने दावा किया कि उसके पति को जबरन ईसाई बनाया गया और उसके बच्चों पर भी धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर मारपीट भी की जाती है। हजारा पुलिस ने 8 नामजद और 40 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
लखनऊ तक पहुंचे मामला
भोले-भाले लोगों के धर्म परिवर्तन का ये मामला लखनऊ तक पहुंच गया है। सिखों को ईसाई बनाने में इंटरनेशनल एजेंसियों के शामिल होने की आशंका है। मामला चर्चा में आया सीएम योगी आदित्यनाथ भी सख्त हो गए है, सीएम के निर्देश पर अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने जिले में पहुंचकर मामले की जांच की है। उन्होंने डीएम और एसपी से भी मुलाकात की है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 27 May 2025 at 19:45 IST