अपडेटेड 12 January 2026 at 18:20 IST
'अपर्णा यादव और उनके समर्थकों पर FIR दर्ज नहीं हुई तो...', KGMU के भड़के डॉक्टरों-कर्मचारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी, कहा- OPD बंद कर देंगे
केजीएमयू के डॉक्टर और कर्मचारी ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के समर्थकों पर एफआईआर दर्ज नहीं होने को लेकर मंगलवार से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है।
- भारत
- 2 min read

KGMU: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (KGMU) में यौन शोषण और धर्मांतरण के आरोपी डॉ रमीज का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ जांच एजेंसियां आरोपी रमीज के अंतर्राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय संपर्कों को खंगालने में जुटी हुई है, जबकि दूसरी ओर केजीएमयू में यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस के बीच खींचतान बढ़ती दिख रही है।
केजीएमयू के डॉक्टर और कर्मचारी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के समर्थकों पर एफआईआर दर्ज नहीं होने पर भड़क उठे हैं। उन्होंने 24 घंटे के भीतर उनकी एफआईआर दर्ज नहीं होने पर मंगलवार से हड़ताल पर जाने की बात कही है।
FIR दर्ज नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी
KGMU की संयुक्त समिति का आरोप है कि अपर्णा यादव के समर्थकों ने परिसर में तोड़फोड़ और महिलाओं के साथ अभद्रता की। केजीएमयू में उत्पात मचाने को लेकर चौक थाने में तहरीर दी गई, लेकिन 72 घंटे बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे के भीतर उनकी एफआईआर दर्ज नहीं होती है तो 13 जनवरी को इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ ओपीडी बंद रखी जाएगी।
केजीएमयू के शिक्षकों समेत सभी पांच संगठनों ने मंगलवार को हड़ताल की घोषणा कर दी है। डॉक्टरों और कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
Advertisement
आंदोलन की रूपरेखा बैठक में होगी तय
बताया गया है कि पहले आज से ही ओपीडी बंद करने का दबाव था। लेकिन दूर-दराज से आए मरीजों को देखते हुए 24 घंटे पहले सूचित करना सही समझा गया। अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वो हड़ताल पर चले जाएंगे। इसके अलावा कार्यवाही को देखते हुए आगे के आंदोलन की रूपरेखा कल करीब 2 बजे संयुक्त समिति की बैठक में तय की जाएगी।
क्या है पूरा मामला?
9 जनवरी को केजीएमयू में महिला डॉक्टर से यौन शोषण और धर्मांतरण के आरोपी डॉ रमीज उर्फ रमीजुद्दीन की गिरफ्तारी की मांग पर परिसर में खूब बवाल हुआ। इससे इतर, KGMU में अराजकता फैलाने के आरोप में घिरी अपर्णा यादव ने सीएम योगी से मुलाकात कर पूरे मामले पर विस्तृत जानकारी दी थी।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 12 January 2026 at 18:14 IST