अपडेटेड 24 January 2026 at 14:00 IST
BREAKING: इंजीनियर युवराज की मौत के बाद हटाए गए थे डॉ लोकेश एम, अब कृष्णा करुणेश बने नोएडा के नए CEO; रह चुके हैं DM गोरखपुर
कृष्णा करुणेश को नोएडा का नया CEO नियुक्त किया गया है। वे 2011 बैच के IAS अधिकारी हैं और इससे पहले गोरखपुर के जिलाधिकारी रह चुके हैं।
- भारत
- 2 min read

कृष्णा करुणेश को नोएडा का नया CEO नियुक्त किया गया है। वे 2011 बैच के IAS अधिकारी हैं और इससे पहले गोरखपुर के जिलाधिकारी रह चुके हैं। आपको बता दें कि नोएडा में इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के तत्कालीन सीईओ डॉ लोकेश एम को हटा दिया था। लोकेश एम को नोएडा अथॉरिटी की कमान जुलाई 2023 में मिली थी।
मूल रुप से बिहार के निवासी 2011 बैच के आईएएस अधिकारी कृष्णा करुणेश गोरखपुर के जिलाधिकारी थे। इससे पहले गाजियाबाद के सीडीओ और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी रहे थे। वह हापुड़ व बलरामपुर जिले में भी जिलाधिकारी रह चुके हैं।
योगी आदित्यनाथ सरकार ने नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉ लोकेश एम को हटाते हुए उन्हें अब वेटिंग में डाल दिया है। सरकार की ओर यह कार्रवाई तब हुई जब लोगों ने घटना के विरोध में एक दिन पहले मार्च निकाला था।
तेज तर्रार आईएएस अधिकारी में की जाती है कृष्णा करुणेश की गिनती
आईएएस कृष्णा करुणेश ने एमए किया है और उनके पास एलएलबी की भी डिग्री है। कृष्णा करुणेश की गिनती यूपी के तेज तर्रार आईएएस अधिकारी में की जाती है। वहीं कुशीनगर जिले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर भी रह चुके हैं।
यहां-यहां रह चुके हैं तैनात
Advertisement
ट्रेनिंग के बाद आईएएस कृष्णा करुणेश की पहली तैनाती अयोध्या में की गई थी। उसके बाद 14 अगस्त 2013 से 13 फरवरी 2014 तक वह कुशीनगर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे और 14 फरवरी 2014 से 28 जनवरी 2015 तक वह गाजियाबाद के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे। इसके अलावा वह गाजियाबाद के सीडीएओ, हापुड़ और बलरामपुर के डीएम भी रहें। अब उन्हें नोएडा अथॉरिटी की जिम्मेदारी मिली है। कृष्णा करुणेश को सीईओ बनाया गया है।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 24 January 2026 at 13:25 IST