अपडेटेड 8 October 2025 at 15:36 IST
UP: कोई नाराजगी नहीं, मैं हालचाल पूछने आया था, आजम खान से मुलाकात के बाद बोले अखिलेश- झूठे मुकदमे में सरकार ने फंसाया
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आजम खान से मुलाकात के बाद कहा कि वो बस आजम साहब का हालचाल पूछने आये थे। जेल से बाहर आने के बाद मिल नहीं पाया था तो आज मिलने आया हूं।
- भारत
- 2 min read

सपा के कद्दावर नेता आजम खान के जेल से बाहर आने के बाद आज, बुधवार को समाजवार्दी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव उनसे मुलाकात करने रामपुर पहुंचे। करीब दो घंटे तक ये मुलाकात चली। अब इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव का बयान आया ह।
सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा कि मैं यहां आजम खान का हालचाल पूछने आया था। हमारे बीच कोई नाराजगी नहीं है। आजम साहब को सरकार ने झूठे मुकदमे में फंसाया। इनके परिवार के लोगों भी परेशान किया गया। PDA के लोगों को सरकार लगातार परेशान कर रही है। यूपी सरकार झूठे मुकदमे का रिकॉर्ड बना रही है।
मैं आजम साहब का हालचाल जानने आया था-अखिलेश
आजम खान से मुलाकात के बात अखिलेश ने कहा, पुराने नेताओं की बात ही कुछ और है। ये हमारी पार्टी के नेता है इनकी पार्टी में बड़ी जगह है। ये बड़ी लड़ाई है और हम सब लोग मिलकर इन्हें न्याय दिलाने के लिए मिलकर लड़ेंगे। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा, पता नहीं बीजेपी कौन सा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहती है। झुठे मुकदमें में लोगों को फंसाने का रिकॉर्ड बनाया जा रहा है।
झूठे मुकदमे में आजम खान को फंसाया गया-अखिलेश
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने आजम खान पर झुठे मुकदमे लगाए हैं। किसी को इतनी परेशानी नहीं पहुंचाई होगी जितनी इनको और इनके परिवार को पहुंचाई है। अगर सबसे ज्यादा झूठे मुकदमे किसी सरकार पर लगे हैं तो वो आजम खान साहब पर लगे हैं। हो सकता है इसका वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाए। 2027 में जब हमारी सरकार बनेगी तो इन पर लगे सारे झुठे मुकदमें हटाए जाएंगे और PDA की आवाज बुलंद होगी।
यह भी पढ़ें: 'दे दो केवल 15 ग्राम, HAM वही खुशी से...' मांझी ने इशारे में क्या कहा?
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 8 October 2025 at 15:10 IST