अपडेटेड 13 February 2025 at 09:45 IST

UP News: बच्चों समेत पत्नी के मायके जाने से आहत व्यक्ति ने की आत्महत्या

UP News: बलिया में बच्चों समेत पत्नी के मायके जाने से आहत व्यक्ति ने आत्महत्या की।

Follow : Google News Icon  
Suicide
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: iStock

UP News: बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में घरेलू विवाद के बाद बच्चों समेत पत्नी के मायके चले जाने से आहत एक युवक ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सुखपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेंद्र सिंह ने बताया कि मिड्ढा गांव में मंगलवार की रात्रि सुभाष चौहान (35) ने अपने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुभाष चौहान के छोटे भाई का तिलक का कार्यक्रम था तथा सुभाष अपने परिवार से अलग अपने पुराने घर में रहता था।

सिंह के मुताबिक, उसकी बहन देर रात घर से कोई सामान लेने गयी तो उसने सुभाष को फंदे पर लटका हुआ देखकर शोर मचाया।

Advertisement

एसएचओ ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उन्होंने बताया कि सुभाष का मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ विवाद हुआ और इस दौरान उसने अपनी पत्नी की कथित रूप से पिटाई कर दी थी, जिसके बाद वह दो बच्चों सहित मायके चली गयी।

Advertisement

सिंह ने बताया कि इसी से अवसाद में आकर सुभाष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें: सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 13 February 2025 at 09:45 IST