अपडेटेड 27 April 2025 at 06:56 IST
गाजियाबाद के कार शोरूम में भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद
गाजियाबाद में एक कार शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरा शोरूम धुएं और आग की चपेट में आ गया।
- भारत
- 2 min read

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक कार शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में पूरा शोरूम धुएं और आग की चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।
मुंबई के उपनगर अंधेरी (पश्चिम) के लोखंडवाला में अशोक अकादमी लेन के पास ब्रोक लैंड बिल्डिंग में स्थित आवासीय इमारत में शनिवार (26 अप्रैल) को आग लगने से एक महिला की मौत हो गयी और 6 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मुंबई के अंधेरी में भी आग से बड़ा हादसा
अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार आग तड़के 02:39 बजे लगी और बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) ने 03:13 बजे इसकी सूचना दी। आग ग्राउंड-प्लस-आठ मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर एक फ्लैट तक ही सीमित थी। आग ने बिजली के तारों, बिजली के प्रतिष्ठानों, स्प्लिट और विंडो एसी इकाइयों, लकड़ी के फर्नीचर, दस्तावेज, गद्दे, कपड़े और अन्य घरेलू सामानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के दौरान कुल सात लोगों को धुएं के कारण सांस लेने में तकलीफ हुई। उन्हें तुरंत अग्निशामकों द्वारा बचाया गया और कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल, कूपर अस्पताल और ट्रॉमा अस्पताल सहित आस-पास के अस्पतालों में ले जाया गया।
ईरान का बंदरगाह चढ़ा आग की भेट
ईरान का सबसे व्यस्त और बड़ा बंदरगाह अब्बास पोर्ट धधक रहा है। ईरान का अग्निशमन विभाग अपनी पूरी ताकत के साथ आग पर काबू पाने में जुटा है, लेकिन आग आसपास के कंटेनरों तक फैलती जा रही है। विस्फोट में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8 तक पहुंच गया है और घायलों की संख्या 700 के पार पहुंच गई है। रेस्क्यू टीम हादसे के बाद से ही मौके पर हैं और यहां फंसे लोगों को निकालने में जुटी है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 27 April 2025 at 06:54 IST