अपडेटेड 10 December 2025 at 17:26 IST
UP: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, ब्रेजा ने खड़ी दूसरी कार में मारी टक्कर, धू-धू कर जल उठी दोनों गाड़ी, 5 लोगों की मौके पर मौत, VIDEO
UP: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
- भारत
- 2 min read
UP: राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी से एक बड़ी खबर सामने आई है। बाराबंकी में सुबेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई हैं और कई लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। एक्सप्रेस-वे पर दो कारों की जोरदार टक्कर के बाद बीच सड़क पर कार में भयानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि कार में आग लगने की वजह से एक महिला समेत चार अन्य लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे कार धू-धू कर जल रही है।
ब्रेजा कार ने खड़ी वैगन-आर को मारी जोरदार टक्कर
बाराबंकी में सुबेहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेवे-वे पर एक वैगन-आर खड़ी थी, जिसमें पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ब्रेजा कार ने जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भयानक थी कि वैगन-आर कार में तुरंत आग लग गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला समेत चार अन्य लोगों की मौत की खबरें आई हैं। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कार धू-धू कर कैसे जल रही है, वहीं कुछ घायल लोग सड़क के किनारे दर्द और चोट से छटपटा रहे हैं। एक अन्य वीडियो में बीच सड़क पर मौजूद शव को भी देखा जा सकता है।
टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में लगी आग
वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि सड़क हादसा कितना भयानक था। इस भीषण सड़क हादसे में सिर्फ एक नहीं, बल्कि दोनों कार धू-धू कर जल उठी। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कार जल रही है और आसपास लोग चिल्ला रहे हैं। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं।
राहत बचाव कार्य जारी
पूर्वांचल एक्सप्रेवे-वे पर हुए इस भीषण सड़क हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने घायल लोगों को तुरंत पास में अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, दमकल विभाग मौके पर पहुंचकर, कार में लगी आग पर काबू पाने में सफल रही। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 10 December 2025 at 17:14 IST