अपडेटेड 10 December 2024 at 21:33 IST

महाकुंभ के लिये अपनी तैयारी दुरुस्त रखे स्वास्थ्य विभाग : ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग को प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ-2025 के दौरान अपनी तैयारी दुरुस्त रखने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। इस महाकुंभ में करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के जुटने की सम्भावना है।

Follow : Google News Icon  
UP Deputy Chief Minister Brijesh Pathak
UP Deputy Chief Minister Brijesh Pathak | Image: Facebook

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग को प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ-2025 के दौरान अपनी तैयारी दुरुस्त रखने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। इस महाकुंभ में करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के जुटने की सम्भावना है।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग का भी जिम्मा संभाल रहे उप मुख्यमंत्री ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा, ''महाकुंभ-2025 में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हम सबकी संयुक्त जिम्मेदारी है। इस बार महाकुंभ में करीब 45 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है। हमें अपनी तैयारियां दुरुस्त रखनी होंगी और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना होगा।''

पाठक ने बताया कि इस वर्ष मेले का क्षेत्रफल भी बढ़ा है तथा प्रयागराज में सरकारी और निजी स्तर पर करीब छह हजार चिकित्सा बिस्तरों की व्यवस्था की गई है जिनमें से 360 बिस्तर मेला स्थल पर उपलब्ध होंगे जबकि अरैल और झूंसी में 25-25 बिस्तर के दो अस्पताल समेत अन्य अस्पताल स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेला स्थल के अलावा सरकारी अस्पतालों में 3000 बिस्तर की व्यवस्था की गयी है। साथ ही जरूरत पड़ने पर निजी अस्पतालों में भी इतने ही बिस्तर उपलब्ध कराए जाएंगे।

पाठक ने बताया कि अस्पतालों में इलाज के अलावा ‘टेली’ आईसीयू के जरिए भी मरीजों को इलाज मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेला स्थल पर 125 एंबुलेंस और सात रिवर एंबुलेंस तैनात की गई हैं और इनकी 24 घंटे ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पहली बार महाकुंभ में अस्पताल प्रबंधकों की तैनाती की जा रही है जो हर समय मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, “ मेला परिसर के सभी सेक्टरों में मेडिकल हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जा रही है। अस्पतालों में 24 घंटे डॉक्टर तैनात रहेंगे। अस्पतालों में महिला, पुरुष और बच्चों के लिए अलग-अलग वार्ड तैयार किए जा रहे हैं। महाकुंभ में नेत्र कुंभ का भी आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत तीन लाख से अधिक जरूरतमंद लोगों को मुफ्त चश्मे उपलब्ध कराए जाएंगे।”

उन्होंने बताया कि आपदा नियंत्रण केंद्र भी स्थापित कर दिया गया है और 15 दिसंबर से ‘मॉक ड्रिल’ भी कराई जाएगी। उनके मुताबिक, नरौरा स्थित परमाणु ऊर्जा स्टेशन में पहली बार डॉक्टरों की टीम को केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल, न्यूक्लियर और एक्सप्लोसिव (सीबीआरएनई) का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही पैरा मेडिकल स्टाफ को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- शिव भक्त हैं परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा, भगवान शिव को बताया ‘आध्यात्मिक प्रेरणा'

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 10 December 2024 at 21:33 IST