अपडेटेड 2 July 2024 at 20:33 IST

सत्संग में भगदड़ को लेकर एक्शन में सरकार, 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट; कल हाथरस जा सकते हैं CM योगी

Hathras Stampede News: खबर है कि खुद सीएम योगी बुधवार को हाथरस जा सकते हैं और घायलों से मुलाकात कर सकते हैं। लखनऊ से लगातार मामले का फॉलोअप लिया जा रहा है।

Follow : Google News Icon  
Hathras Stampede News
कल हाथरस जा सकते हैं CM योगी | Image: Republic

Hathras Stampede News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को बड़ी घटना हो गई। यहां नारायण साकार हरि के सत्संग में भगदड़ मचने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत गई और 100 से ज्यादा घायल हैं। मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद पूरे मामले की सीधी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अब प्रशासन इस पूरे मामले में बड़े एक्शन की तैयारी कर रहा है। पूरी घटना के जांच के लिए एक टीम बनाई गई है। जो 24 घंटे के अंदर घटना के कारणों की जांच कर सीएम योगी को रिपोर्ट देगी।

इस हादसे की जांच के लिए ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। सीएम ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। खबर है कि खुद सीएम योगी भी बुधवार को मौके पर जा सकते हैं और घायलों से मुलाकात कर सकते हैं। लखनऊ से मामले का फॉलोअप लगातार लिया जा रहा है। यह पूरा हादसा भोले बाबा यानी नारायण साकार हरि के सत्संग में हुआ है, जो हाथरस जनपद के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई गांव में आयोजित हुआ था। पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने इस घटना पर दुख जताया है।

अपनों को खोने के बाद बिलखते परिजन (फोटो-PTI)

NDRF की मेडिकल टीम हाथरस रवाना

हाथरस दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीएम योगी ने बैठक की। घटनास्थल पर भेजे गए तीनों मंत्रियों, मुख्य सचिव और डीजीपी से लगातार मुख्यमंत्री संपर्क में हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि घटना का कोई भी दोषी हो बचेगा नहीं और कठोर कार्रवाई होगी। इसके अलावा सीएम योगी को केंद्र सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन मिला है। NDRF की मेडिकल टीम भी हाथरस के लिए रवाना हो गई है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

अपनों की तलाश कर रहे पीड़ितों के लिए प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं, जिसके जरिए अपनों का हाल जाना जा सके। 

Advertisement
  • 05722227041 
  • 05722227042

जर्मनी के राजदूत ने जताया दुख

हाथरस की घटना पर जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने भी X पर पोस्ट के जरिए दुख जताया है। राजदूत फिलिप एकरमैन ने एक्स पर लिखा- ‘हाथरस में हुई दुखद घटना से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। उम्मीद है कि घायलों तक जल्द ही मदद पहुंचेगी।’

ये भी पढ़ें:  Hathras Stampede: नैना देवी से हाथरस तक...देश में 2003 से अब तक भगदड़ की कितनी घटनाएं?पूरी टाइमलाइन

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 2 July 2024 at 20:19 IST