sb.scorecardresearch

Published 13:04 IST, October 5th 2024

'लाल टोपी पहनो DM-SP ठोकेंगे सलाम', निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद का बयान तेजी से चर्चा में

संजय निषाद ने अपने बयान में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि डरने की जरूरत नहीं है। सिर्फ निषादराज का झंडा रखो, कोई पुलिस वाला नहीं रोक पाएगा।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
UP Minister Sanjay Nishad
यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने आपत्तिजनक बयान दिया। | Image: X

Sanjay Nishad: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी तेजी से चर्चा हो रही है। हाथरस में पिछले दिन संजय निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भर रहे थे। इसी बीच उन्होंने अजीबोगरीब बयान दे डाला। संजय निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं से कह रहे थे कि लाल टोपी पहनो, आपको जिलाधिकारी और एसपी सलाम ठोकेंगे।

संजय निषाद ने अपने बयान में कहा कि ‘(पार्टी कार्यकर्ताओं को) डरने की जरूरत नहीं है। सिर्फ निषादराज का झंडा रखो, कोई पुलिस वाला नहीं रोक पाएगा। गाड़ी पर निषादराज का झंडा लगा लो, सिर पर लाल टोपी लगा लो, सब आपको नमस्कार करेगा। डीएम-एसपी भी आपको सलामी देंगे।’

निषाद समाज का वोट बहुत महत्वपूर्ण- संजय निषाद

कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने हाथरस में आगरा रोड स्थित अग्रवाल सेवा सदन में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निषाद समाज का वोट बहुत महत्वपूर्ण है। सभी एकजुट रहें तो उनकी (निषाद) ताकत कम नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि बंटने के बजाय एकजुट होकर रहना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: बलात्कार के आरोपी सपा नेता मुईद खान पर अब धोखाधड़ी का भी मुकदमा दर्ज

संजय से पहले राजभर ने की थी पीले गमछे की बात

संजय निषाद का ये बयान ठीक ओमप्रकाश राजभर की तर्ज पर है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर ने 'पीला गमछा' को लेकर बात की थी। ओपी राजभर ने जब योगी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली थी, उसके बाद वो अपने इलाके में गए थे। वहां उन्‍होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि जब भी थाने में जाओ तो सफेद नहीं पीला गमछा लगाकर जाना। कोई दिक्कत नहीं होगा। इससे दारोगा जी को तुम्हारी शक्ल में ओमप्रकाश राजभर दिखेगा। उसी तरह अब संजय निषाद ने अपनी पार्टी की लाल टोपी की बात की है।

यह भी पढ़ें: 'नीतीश को मिले भारत रत्न', जदयू नेताओं ने पटना में लगाए पोस्टर

Updated 13:15 IST, October 5th 2024