अपडेटेड 20 August 2024 at 21:26 IST

UP Crime: हाथरस में बाइक सवार युवकों ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' स्टाइल में की फायरिंग, VIDEO हुआ वायरल

हाथरस में चंदपा के एक गांव कैमार में सरेआम फायरिंग की एक घटना सामने आई है, जहां बाइक सवार 3 युवकों ने कई राउंड फायरिंग की जिसके बाद हड़कंप मच गया।

Follow : Google News Icon  

Hathras Firing: हाथरस में चंदपा के एक गांव कैमार में सरेआम फायरिंग की एक घटना सामने आई है, जहां बाइक सवार 3 युवकों ने कई राउंड फायरिंग की जिसके बाद  ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि जब युवकों को यूं बेमतलब फायरिंग करते देखा तो जवाब में ग्रामीणों में भी उनपर गोली चलाई। 

दोनों ओर से हुई फायरिंग की घटना गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना से इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। फिलहाल, पुलिस आरोपी युवकों की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

मेरठ में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ 

वहीं मेरठ से भी एक फायरिंग की खबर सामने आई, मेरठ में किठौर की पुलिस और गौ तस्करों के बीच (मंगलवार) सुबह मुठभेड़ हो गई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। जिला पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घायल सहित दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया लेकिन तीन बदमाश अंधेरे में भाग निकले जिनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल तथा कुछ धारदार हथियार मिले हैं। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गोकशी की फिराक में थे बदमाश

जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज तड़के किठौर थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस दल थाना क्षेत्र में गश्त और जांच कर रहा था। इस बीच सूचना मिली कि राधना गांव के जंगल में कुछ बदमाश गोकशी करने की फिराक में है।

Advertisement

इस सूचना पर पुलिस दल राधना गांव के जंगल पहुंचा जहां बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे और एक अन्य बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तीन बदमाश अंधेरे में भाग निकले।

घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती

घायल बदमाश की पहचान खालिद पुत्र रियाजुल के तौर पर हुई है। उसके साथी का नाम मुन्नर, पुत्र फकीरा है। दोनों ही राधना गांव के रहने वाले हैं। प्रवक्ता ने बताया कि घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : सड़कों पर उतरेगी मायावती की BSP, 21 अगस्त को भारत बंद का किया समर्थन

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 20 August 2024 at 20:15 IST