अपडेटेड 16 June 2025 at 19:23 IST
UP: हरदोई में महिला की दबंगई, कार से उतरने को कहा तो पेट्रोल पंप कर्मचारी पर तान दी रिवॉल्वर; VIDEO VIRAL होने पर FIR दर्ज
Women's Dominance in Hardoi Petrol Pump: बिलग्राम पुलिस ने एहसान खां, हुसनबानो और अरीबा खां के खिलाफ धारा 35(3) के तहत नोटिस तामिल किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 32 बोर की लाइसेंसी रिवॉल्वर तथा 25 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
- भारत
- 4 min read

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला को पेट्रोल पंप कर्मचारी के सीने पर रिवॉल्वर सटाकर धमकाते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह घटना 15 जून की है। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और ऑनलाइन यूज़र्स में भारी आक्रोश फैल गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही उसके पास से रिवॉल्वर जब्त कर ली गई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवती किसी बात पर पेट्रोल पंप कर्मचारी से बहस कर रही है। बहस अचानक हिंसक रूप ले लेती है और युवती अपनी रिवॉल्वर निकालकर कर्मचारी के सीने पर तान देती है। वहां मौजूद अन्य लोग इस घटना से घबरा जाते हैं, लेकिन युवती का रवैया आक्रामक बना रहता है।
हरदोई जिले के थाना बिलग्राम क्षेत्र स्थित एक CNG पंप पर रविवार को एक ऐसा वाकया सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी। यहां गाड़ी में सवार एक परिवार से पंप कर्मचारी का मामूली विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि एक युवती ने गाड़ी से रिवॉल्वर निकालकर कर्मचारी को धमका दिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह वीडियो मिलते ही संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। युवती से पूछताछ की जा रही है कि उसने हथियार क्यों निकाला और उसका लाइसेंस वैध है या नहीं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना के पीछे कोई पुराना विवाद तो नहीं है।
आखिर क्या है मामला?
CNG पंप कर्मचारी रजनीश कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि एक गाड़ी पंप पर गैस भरवाने के लिए रुकी थी। सुरक्षा मानकों के तहत उन्होंने सभी यात्रियों से गाड़ी से उतरने को कहा। इसी बात पर गाड़ी सवार लोग नाराज़ हो गए और अभद्रता करने लगे। इसी दौरान, सुरीश खान उर्फ अरीबा, जो एहसान खान की बेटी और मोहल्ला गिगियानी, थाना शाहाबाद की निवासी हैं, गाड़ी से अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर पंपकर्मी को दिखाने लगीं। साथ ही उनके पिता एहसान खान और मां हुसनबानो भी कर्मचारी से विवाद करने लगे। रजनीश कुमार की तहरीर के आधार पर थाना बिलग्राम पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने विवाद में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर को भी जब्त कर लिया है। साथ ही मामले की विधिक जांच की जा रही है, जिसमें यह भी देखा जाएगा कि लाइसेंसी हथियार का इस तरह सार्वजनिक उपयोग नियमों का उल्लंघन तो नहीं है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, यूजर्स ने किए कमेंट्स
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवती को रिवॉल्वर दिखाते हुए और परिवार के बाकी सदस्यों को बहस करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे। एक यूज़र ने लिखा,'अगर आम नागरिक इस तरह हथियार लेकर घूमेंगे तो सुरक्षा कैसे बचेगी?' दूसरे ने कहा, 'युवती हो या युवक, कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए।' हरदोई की यह घटना सिर्फ एक वायरल वीडियो नहीं, बल्कि लाइसेंसी हथियारों के दुरुपयोग और कानून के प्रति लापरवाही का गंभीर उदाहरण है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन यह सवाल भी उठता है कि आम लोगों के हाथ में हथियार होने पर क्या ऐसे और मामले सामने आ सकते हैं? जांच पूरी होने तक इस मामले पर सभी की नजरें बनी हुई है।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 16 June 2025 at 19:23 IST