अपडेटेड 19 August 2025 at 09:51 IST

'जबरदस्‍ती यहां शादी करा दी', हर बार यही कह लड़ती थी पत्‍नी; पति ने खुद को गोली से उड़ाया, मां बोली- बहू ने की बेटे की हत्या

यूपी के हापुड़ जिले में बीते 8 अगस्त की रात को आरिस की गोली लगने से हुई मौत के मामले में नया मोड़ आया है। मृ़तक की मां ने बहू पर बेटे को गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

Follow : Google News Icon  
man shot himself over fight with wife
'जबरदस्‍ती यहां शादी कर दी', हर बार यही कह लड़ती थी पत्‍नी; पति ने खुद को गोली से उड़ाया, मां बोली- बहू ने की बेटे की हत्या | Image: X- Hapur Police

Hapur News: यूपी के हापुड़ जिले में बीते 8 अगस्त की रात को आरिस की गोली लगने से हुई मौत के मामले में नया मोड़ आया है। मृ़तक की मां ने बहू पर बेटे को गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरिस की मां फलक नाज ने थाने में तहरीर दी है। जिन्होंने बताया कि उनके इकलौते बेटे आरिस (32 वर्ष) का निकाह 25 अप्रैल 2025 को बिजनौर के गांव स्यौहारा निवासी रहीमा के साथ हुआ था। 

आरोप है कि निकाह के बाद से ही बहू उसके बेटे पर जबरन शादी करने का आरोप लगाते हुए उसका उत्पीड़न करती थी। सको लेकर कई बार विवाद भी हुआ, लेकिन दोनों पक्षों समेत गांव के प्रबुद्ध लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया। पीड़िता ने बताया कि आठ अगस्त की रात को उसके बेटे और बहु के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद रात करीब 12 बजे के आसपास कमरे से गोली चलने की आवाज आई, तो परिवार के लोगों की आंख खुल गई। वह लोग तुरंत ही कमरे में पहुंचे। जहां आरिस मृत पड़ा हुआ था।

दादा की लाइसेंसी बंदूक से चली गोली

इस पूरी घटना को पहले आत्महत्या माना जा रहा था लेकिन मां द्वारा लगाए गए आरोप के बाद इस घटना में नया मोड़ आ गया है। घटना के बाद यह कहा जा रहा था कि 32 वर्षीय आरिस ने अपने घर में मौजूद दादा की लाइसेंसी बंदूक से खुद को कनपटी पर गोली मार ली। FIR में पीड़ित मां ने आरोप लगाया है कि बहू ने शाम को हुए झगड़े के कारण ही उनके बेटे की हत्या कर दी क्योंकि यह शादी उसकी मर्जी से नहीं हुई थी।

घटना को लेकर थाना प्रभारी बहादुरगढ़ मनोज बालियान ने बताया है कि पीड़ित परिवार द्वारा बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए बहू के खिलाफ शिकायत दी गई है जिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में कई गंभीर तथ्य सामने आए हैं जिन पर पुलिस द्वारा जांच की जाएगी ओर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- Bihar: जीजा-साली का प्यार चढ़ा परवान, रोमांटिक फोटो आई सामने तो दीदी ने कर लिया एडजस्ट, फिर शुरू हुआ वाइफ एक्सचेंज का अजब-गजब खेल

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 19 August 2025 at 09:51 IST