अपडेटेड 4 February 2024 at 22:42 IST
ज्ञानवापी पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, सफाई और शिवलिंग के साइंटिफिक सर्वे की है मांग
Gyanvapi case: ज्ञानवापी मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई होगी। हिंदू पक्ष ने वजूखाने और सील एरिया का सर्वे करने की मांग की है।
- भारत
- 2 min read

Gyanvapi case : ज्ञानवापी पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को बड़ी सुनवाई होगी। हिंदू पक्ष ज्ञानवापी में सफाई और शिवलिंग के साइंटिफिक सर्वे की मांग की है। 3 दशकों के लंबे इंतजार के बाद भोले के भक्त खुशी से झूम रहे है। एक तरफ जहां ज्ञानवापी में हर-हर महादेव की गूंज है, तो दूसरी ओर ज्ञानवापी परिसर के आसपास सुरक्षा को भी कड़ा कर दिया गया है।
वाराणसी की जिला कोर्ट से ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ की इजाजत मिलने के बाद पूजा पाठ शुरुआत हो चुकी है। वर्तमान में झांकी दर्शन की व्यवस्था की गई है, श्रद्धालु परिसर की सीमा पर लगाए गए बैरिकेड्स के पास से एक झरोखे से तहखाने को देख सकते हैं। अब ये पूरा मामला देश की सर्वोच्य न्यायलय में पहुंच गया है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट वजूखाने की सर्वे मांग वाली अर्जी पर सुनवाई करेगा।
सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी की गूंज
हिंदू पक्ष की तरफ से अर्जी में वजूखाना और आसपास के सील एरिया में ASI से वैज्ञानिक सर्वे करवाने की गुहार लगाई गई है। सुप्रीम कोर्ट में 10 तहखानों की सर्वे की मांग पर भी सुनवाई होगी। इधर, इलाहाबाद हाईकोर्ट से मुस्लिम पक्ष को झटका लगा है। मुस्लिम पक्ष ने तहखाने में जारी पूजा-पाठ पर रोक लगाने की मांग की थी। कोर्ट ने मांग को खारिज करते हुए ज्ञानवापी में फिलहाल पूजा-पाठ पर रोक नहीं लगाई है। व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ जारी रहेगा।
व्यास तहखाना क्या है?
व्यास तहखाना मस्जिद के नीचे स्थित है। जिसमें हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां मिली हैं। दावा है कि यहां 1993 तक हर दिन पूजा हुआ करती थी। ASI सर्वे में व्यास तहखाने के अंदर हिंदू मंदिर के सबूत मिले हैं। यह तहखाना मंदिर भवन के दक्षिण दिशा में स्थित, जिसका ताला 31 साल बाद खोला गया है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 4 February 2024 at 22:42 IST