अपडेटेड June 14th 2024, 15:47 IST
Greater Noida Honey Trap Gang: ये खूबसूरत धोखा है, एक चक्रव्यूह है, इश्क और हुस्न का वो जाल है जिसमें एक बार जो फंसा वो कभी निकल नहीं पाया। इस चक्कर में अबतक ना जाने कितने लोग जिंदगी का जंजाल बना चुके हैं। अब पुलिस ने ऐसे ही एक हनीट्रैप गैंग का खुलासा किया है जो प्यार के जाल में फंसाकर न जाने कितनों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है।
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 2 लड़कियों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया। गैंग की ये लड़कियां अपनी मीठी-मीठी बातों से लोगों को फंसाती थीं फिर उन्हें डेट पर किसी फ्लैट में बुलाती थीं। उसके बाद वहां रेप के झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर धन उगाही किया करती थीं। इनके कब्जे से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की जाने वाली एक स्कॉर्पियो गाड़ी, 5 आधार कार्ड, 4 एटीएम कार्ड, इनकम टैक्स कार्ड और फर्जी रेजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बरामद किये हैं।
लड़कियां फंसाती थीं शिकार और…
गिरफ्तार किए गए हनी ट्रैप के गिरोह में शामिल लोगों की पहचान राज चौधरी उर्फ हसीन मौहम्मद पुत्र नूचन्द उर्फ नूर मौहम्मद , भुपेन्द्र सिंह पुत्र केशव सिंह , फैजान अहमद पुत्र अफाक अहमद , राहुल कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार, संजना यादव पुत्री प्रमोद कुमार यादव, रिफा उर्फ रूस्तम पुत्री राजूहसन के रूप में हुई है।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि गिरोह के सदस्यों द्वारा अपनी महिला मित्र रीफा के जरिये असादुर रहमान निवासी मुरादाबाद को अपने जाल मे फंसाकर ग्रेटर नोएडा के पी-3 गोल चक्कर के पास बुलाया था। असादुर रहमान अपने मित्र निजाम के साथ रिफा से मिलने ग्रेटर नोएडा के पी-3 गोल चक्कर पर आया था। आरोपी रिफा ने इस बात की जानकारी अपने गिरोह को दी कि 2 गुर्गे फंस गये है।
मास्टरमाइंड राज चौधरी योजना के तहत अपनी स्कार्पियो गाड़ी से अपने साथियों संजना यादव, भूपेन्द्र सिंह, फैजान अहमद व राहुल कुमार के साथ ग्रेटर नोएडा के पी-3 गोल चक्कर के पास बने बस स्टाप पर आया एवं अपनी स्कोर्पियो गाड़ी से उतरकर आरोपी असादुर रहमान की गाड़ी में बैठ गये एवं असादुर रहमान की गाडी में रिफा व निजाम को भी बैठा लिया और आरोपियों ने असादुर रहमान व उसके मित्र निजाम को उसकी गाड़ी में ही बंधक बनाकर गाली गलौज व मारपीट कर असादुर रहमान से पांच लाख रुपये मांगे थे। रुपये न देने पर बलात्कार के झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी दी।
जिसके बाद डर के कारण असादुर रहमान ने अपनी गाड़ी मे रखे 50,000 रुपये गिरोह को दे दिए। अपने साथ हुई इस घटना के बारे पीड़ित असादुर रहमान के द्वारा थाना बीटा-2 में FIR दर्ज कराई गई थी। थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल हनी ट्रैप गिरोह के सदस्यों को परीचौक गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया । इस गिरोह ने करीब 20 दिन पहले भी सेक्टर-135 नोएडा मे एक फार्म हाउस के पास एक व्यक्ति से इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था।
कैसे काम करता है पूरा गिरोह
स्कैम करने वाले ये गैंग सबसे पहले डेटिंग ऐप पर लड़कियों के कुछ फर्जी प्रोफाइल तैयार करता था। इसके बाद पैसे वाले युवाओं की तलाश की जाती थी और शुरू होता था उन्हें शिकार बनाने का खेल।
गैंग में शामिल लड़कियां इन लड़कों से दोस्ती करती थीं और इसके बाद नंबर देकर उन्हें भरोसे में लेती थीं। गैंग को जैसे ही लगता है कि अब शिकार पूरी तरह फंस चुका है तो उन्हें डेट के लिए सुनसान जगह या किसी फ्लैट में बुलाया जाता था। शिकार के आने के बाद वो उसे बंधक बना लेते थे। उसके साथ मारपीट करते थे और रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे हड़प लेते थे।
पब्लिश्ड June 14th 2024, 13:29 IST