अपडेटेड 7 April 2025 at 14:05 IST
साजिश या लापरवाही? नवरात्र में मंगवाया वेज, नोएडा के रेस्टोरेंट ने भेजा चिकन बिरयानी, रो पड़ी युवती; CM योगी तक पहुंचा मामला
ऑनलाइन ऑर्डर में कुछ का कुछ डिलीवर होने की खबरें आती रहती हैं। ग्रेटर नोएडा में फूड डिलीवरी प्लेटफार्म ने ऐसी गलती की जिससे कस्टमर का धर्म भ्रष्ट हो गया।
- भारत
- 3 min read
ऑनलाइन ऑर्डर में कुछ का कुछ डिलीवर होने की खबरें आती रहती हैं। लेकिन ग्रेटर नोएडा में ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म ने ऐसी गलती की जिससे कस्टमर का धर्म भ्रष्ट हो गया। ग्रेटर नोएडा की रहने वाली छाया शर्मा ने नवरात्र के पावन दिनों में Swiggy से वेज बिरयानी मंगवाया था। छाया का कहना है कि उसे चिकन बिरयानी भेजी गई। वो शाकाहारी हैं और गलती से उन्होंने उसे खा लिया। छाया ने आरोप लगाया कि उनके साथ ये सबकुछ जान बूझकर किया गया। छाया ने इस संबंध में एक वीडियो बनाया था जो अब वायरल हो गया है। वीडियो देखकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वीडियो में छाया बिरयानी दिखाते हुए कह रही हैं कि, Swiggy से वेज बिरयानी ऑर्डर की थी लेकिन घर पर आई चिकन बिरयानी जिसके बाद उसने खा लिया। पीड़ित का कहना है कि, नवरात्र के दौरान उसके साथ ऐसा हुआ है। वह बता रही है कि, “मैं प्योर वेजेटेरियन हूं..मैंने गलती से एक–दो बाइट खा भी ली”। वह रेस्टोरेंट पर जानबूझकर नॉनवेज खिलाने का आरोप लगा रही हैं। इस दौरान छाया रोती हुई भी दिख रही हैं। छाया का कहना है कि ऑर्डर आने के बाद उन्होंने रेस्टारेंट को फोन किया लेकिन कोई नंबर नहीं लगा और रेस्टोरेंट बद हो गया।
रेस्टोरेंट लखनवी कबाब पराठा से किया था खाना ऑर्डर
छाया शर्मा ने कहा कि उन्होंने आम्रपाली लेजर वैली सेक्टर 2 थाना बिसरख, ग्रेटर नोएडा स्थित लखनवी कबाब पराठा नाम के रेस्टोरेंट से वेज बिरयानी ऑर्डर किया था। अब छाया शर्मा ने प्रशासन से न्याय की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रेटर नोएडा सेंट्रल जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 7 अप्रैल को पुलिस के संज्ञान में यह मामला आया। वीडियो के आधार पर जांच शुरू की गई और संबंधित रेस्टोरेंट के कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Advertisement
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रेस्टोरेंट की ओर से लापरवाही बरती गई, जिसकी वजह से यह संवेदनशील गलती हुई। पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से रेस्टोरेंट व फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म को भी नोटिस भेजा जा सकता है। पुलिस का कहना है कि दोषी पाए जाने पर रेस्टोरेंट प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नवरात्रों जैसे पवित्र अवसर पर हुई इस लापरवाही ने एक बार फिर ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेवाओं की गुणवत्ता और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सीएम योगी तक पहुंचा मामला
Advertisement
छाया शर्मा की तरफ से एडवोकेट अक्षित शर्मा ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करते हुए लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय आपके राज्य में खुलेआम यह सब हो रहा है। किसी का धर्म भ्रष्ट करना कहां का कानून है।
यह पाप और धर्म को अपवित्र किया जाना इन लोगों की नई तकनीक है। मुझे न्याय चाहिए एवं इसके मालिक पर उचित कार्रवाई कीजिए। मुझे नवरात्र में नॉन वेज बिरयानी भेजी गई है,जानकर यह सब किया गया जिससे मेरा धर्म भ्रष्ट हो सके। मैंने आज तक नॉनवेज नहीं खाया है। रेस्टोरेंट नाम है लखनवी कबाब पराठा,पता आम्रपाली लेजर वैली है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 7 April 2025 at 14:05 IST