अपडेटेड 23 December 2024 at 21:16 IST

Ghaziabad News: अगरबत्ती की चिंगारी से लगी कमरे में भीषण आग, दो सगे भाइयों की झुलसकर मौत

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र में मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती की चिंगारी से लगी आग में दो सगे भाइयों की झुलसकर मौत हो गई। सहायक पुलिस आयुक्त सूर्य बली मौर्य ने सोमवार को बताया कि यह घटना लोनी थाना क्षेत्र स्थित प्रशांत विहार में 21/22 दिसंबर की दरमियानी रात को हुई।

Follow : Google News Icon  
 Ghaziabad Fire in house
Ghaziabad Fire in house | Image: Representative image

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र में मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती की चिंगारी से लगी आग में दो सगे भाइयों की झुलसकर मौत हो गई। सहायक पुलिस आयुक्त सूर्य बली मौर्य ने सोमवार को बताया कि यह घटना लोनी थाना क्षेत्र स्थित प्रशांत विहार में 21/22 दिसंबर की दरमियानी रात को हुई।

उन्होंने बताया कि अरुण (16) और विष्णु (14) अपने कमरे में, जबकि उनके माता-पिता संतोष और नीरज दूसरे कमरे में सो रहे थे, तभी दोनों बच्चों ने मच्छर काटने की शिकायत की, जिसके बाद संतोष ने मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर उनके बिस्तर के नीचे रख दी। मौर्य के मुताबिक, देर रात करीब ढाई बजे कमरे से आग की लपटें उठती देख नीरज और संतोष ने उन पर काबू पाने की कोशिश की।

आग में झुलसने से दो भाईयों की मौत

उन्होंने बताया कि शोरगुल सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर दाखिल हुए, लेकिन तब तक अरुण और विष्णु बुरी तरह से झुलस चुके थे। मौर्य के अनुसार, दोनों बच्चों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि नीरज ऊनी जैकेट का कारोबार करता है और घटना के वक्त लड़कों के बिस्तर के नीचे ऊनी कपड़े की कुछ कतरनें पड़ी थीं। मौर्य ने कहा कि आशंका है कि मच्छर भगाने के लिए जलाई गई अगरबत्ती की चिंगारी से आग भड़की। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 23 December 2024 at 21:16 IST