अपडेटेड 22 September 2024 at 10:17 IST
मजाक नहीं, 2 करोड़ तैयार रखना...गाजियाबाद में बिल्डर से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी रंगदारी
यूपी के गाजियाबाद में एक बिल्डर से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई।
- भारत
- 2 min read

यूपी के गाजियाबाद में एक बिल्डर से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। कंस्ट्रक्शन कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, घटना के बाद से कंस्ट्रक्शन कारोबारी दहशत में है।
जानकारी के मुताबिक बिल्डर सुधीर मलिक को व्हाट्सऐप पर कॉल आई थी।इस दौरान कारोबारी से दो लोगों ने उनसे बातचीत की। दूसरे व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिशनोई बताते हुई रंगदारी मांगी और कहा कि कल तक 2 करोड़ रुपये का इंतजाम कर लो।
पहले पूछा हालचाल फिर बोला...
कंस्ट्रक्शन कारोबारी सुधीर मलिक शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 में रहते हैं। उन्होंने 20 सितंबर को थाना शालीमार गार्डन में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को करीब पौने 7 बजे उन्हें व्हाट्सऐप कॉल आई।
Advertisement
कॉल उठाने पर रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति ने पहले उनसे हाल-चाल पूछा। फिर कहां कि आपके लिए लॉरेंस बिश्नोई का मैसेज है लो भाई से बात करो। सुधीर ने पूछा कि कौन बोल रहे हो, जिसपर कॉलर ने कहा कि "2 करोड रुपए तैयार करो, कल दोगे और इसको मजाक और स्कैम ना समझो, चाहे तो फोन को रिकॉर्ड कर लो।"
नंबर पर था पुर्तगाल का कंट्री कोड
Advertisement
सुधीर मलिक ने पूछा कि कौन बोल रहे हैं तो उधर से आवाज आई, ''2 करोड़ तैयार रखो, कल दोगे। इसको मजाक या स्कैम मत समझना, कॉल रिकॉर्ड कर लो।'' सुधीर के मुताबिक करीब डेढ़ मिनट लंबी बातचीत हुई।
उन्होंने कॉल करने वालों से कहा कि आपकी इंफॉर्मेंशन नहीं ठीक नहीं है। वह बहुत छोटे आदमी हैं, उनका कारोबार इतना बड़ा नहीं है कि 2 करोड रुपये का इंतजाम कर सकें। इस पर उनसे कहा गया कि मिलकर चलेगा तो फायदे में रहेगा और फोन काट दिया गया। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इस मामले में साइबर थाना पुलिस और सर्विलांस टीम छानबीन कर रही हैं। जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 22 September 2024 at 10:17 IST