अपडेटेड 27 September 2024 at 16:58 IST

योगी सरकार में गैंगस्टर कर रहे हैं खुदकुशी, 29 मुकदमों में वांटिड बदमाश राहुल ने ससुराल जाकर दी जान

यूपी के अंबेडकरनगर में 29 गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित राहुल यादव ने अवैध असलहे से कनपटी पर गोली मारकर अपनी जान दे दी।

Follow : Google News Icon  
suicide by shooting
गैंगस्टर ने गोली मारकर की खुदकुशी | Image: Shutterstock / Representative

Wanted criminal suicide: यूपी के अंबेडकरनगर से एक गैंगस्टर के खुदकुशी करने की खबर सामने आई है। आजमगढ़ और अंबेडकरनगर के कुख्यात गैंगस्टर राहुल यादव ने आज (27 सितंबर) ससुराल में जाकर खुदकुशी कर ली। 29 गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित राहुल यादव ने अवैध असलहे से कनपटी पर गोली मारकर अपनी जान दे दी।

योगी सरकार में अपराधियों पर हो रही सख्त कार्रवाई ने अपराध की दुनिया में खलबली मचा दी है। गुंडा टैक्स और जमीन कब्जाने जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के बाद कई बदमाश खुद को मुठभेड़ और पुलिस की कार्रवाई से बचाने में नाकाम हो रहे हैं। ऐसे में नेता बनने के सपने टूटने और आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे कई गैंगस्टर अब आत्महत्या करने पर मजबूर हैं।

राहुल यादव ने अवैध असलहे से की खुदकुशी

आजमगढ़ के महाराजगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला गैंगस्टर राहुल यादव हत्या, लूट, छिनैती जैसे 29 आपराधिक मामलों में वांछित था, आज सुबह अंबेडकरनगर के राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के बनकटा गांव में अपने ससुराल में खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि ससुराल में किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, जिसके बाद राहुल यादव ने अवैध असलहे से अपनी कनपटी पर गोली मारकर अपनी जान ले ली।

अपराधियों का खत्म हो रहा राज

योगी सरकार की कड़ी नीतियों के चलते अपराधियों के गुंडा टैक्स और जमीन कब्जाने के सारे रास्ते बंद हो गए हैं। पुलिस मुठभेड़ों के डर से कई अपराधियों की आर्थिक स्थिति बदहाल हो गई है। राहुल यादव के आत्महत्या करने का भी यही कारण बताया जा रहा है कि अब अपराधियों के लिए खर्च निकालना मुश्किल हो गया है।

Advertisement

राहुल यादव की आत्महत्या के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब परिजनों की तहरीर का इंतजार कर रही है और मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच की जा रही है।

अब गिड़गिड़ाते हैं माफिया 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में विपक्ष पर निशाना साधते हुए माफिया राज को खत्म बताया। मुख्यमंत्री ने मीरजापुर के मझवां विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी विकासखंड के गोपालपुर ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, बीजेपी सरकार में माफियाओं की कमर तोड़ दी गई है। अब माफिया गिड़गिड़ा रहे हैं कि हुजूर जान बख्श दो। 

Advertisement

यह भी पढ़ें:  'सरकार ऐसी है धर के रगड़ देगी', अफजाल अंसारी को BJP सांसद ने दिया जवाब

यह भी पढ़ें:  कानपुर टेस्ट में बवाल, बांग्लादेशी फैन से पहले झंडा छीना; फिर पीटा

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 27 September 2024 at 16:58 IST