अपडेटेड 26 October 2024 at 10:42 IST
गणेश शंकर विद्यार्थी का त्याग और समर्पण सभी के लिए प्रेरणादायी: योगी आदित्यनाथ
Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि गणेश शंकर विद्यार्थी का त्याग और समर्पण सभी के लिए प्रेरणादायी है।
- भारत
- 1 min read

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महान स्वाधीनता सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राष्ट्र के लिए उनका त्याग और समर्पण सभी के लिए प्रेरणा का बड़ा स्रोत है।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के अपने आधिकारिक हैंडल पर एक पोस्ट में कहा, “अपनी सजग पत्रकारिता और सामाजिक सक्रियता से भारतीय स्वाधीनता संग्राम को नई दिशा देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!”
योगी ने कहा कि राष्ट्र के लिए उनका त्याग और समर्पण सभी के लिए अत्यधिक प्रेरणादायी है।
विद्यार्थी हिंदी भाषा के समाचार पत्र ‘प्रताप’ के संस्थापक-संपादक के रूप में जाने जाते हैं। उनका जन्म 26 अक्टूबर 1890 को प्रयागराज (इलाहाबाद) के एक मोहल्ले में अपने ननिहाल में हुआ था। वह फतेहपुर जिले के हथगांव के निवासी थे।
Advertisement
कानपुर के सांप्रदायिक दंगे में 25 मार्च 1931 को उनकी हत्या कर दी गई थी।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 26 October 2024 at 10:42 IST