अपडेटेड 2 September 2024 at 19:04 IST
इंस्टा से दोस्ती, फिर लड़की को बुलाया लखनऊ... युवक ने 2 दोस्तों के साथ स्कॉर्पियो में किया गैंगरेप
लखनऊ में एक युवती से गैंगरेप की वारदात सामने आई है। यहां तीन युवकों ने स्कार्पियो में लड़की के साथ गैंगरेप किया। बेहोशी की हालत में होटल ले गए। वहां भी रेप किया
- भारत
- 2 min read
लखनऊ में एक युवती से गैंगरेप की वारदात सामने आई है। यहां तीन युवकों ने स्कार्पियो में लड़की के साथ गैंगरेप किया। बेहोशी की हालत में होटल ले गए। वहां भी रेप किया और फरार हो गए। मामला गुरुवार शाम का है। पीड़ित अपने दोस्त से मिलने लखनऊ आई थी। शिकायत के बाद चिनहट थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज से तीनों की पहचान हुई।
इन आरोपियों में हिमांशु सिंह, विनाम सिंह और विपिन सिंह का नाम शामिल हैं। इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद लखनऊ आई थी। इंस्टाग्राम पर युवती की दोस्ती एक युवक से हुई थी, युवक से मिलने के लिए वो कानपुर से लखनऊ आई थी। यहां आने पर युवक ने अपने दो दोस्तों से मिलवाया। तीनों युवक लड़की को स्कॉर्पियों से बाराबंकी रोड़ पर ले गए। पहले अपनी कार में गैंगरेप किया। फिर चिनहट इलाके के मटियारी स्थित होटल में ले जाकर वहां भी रेप किया।
फिल्म में काम दिलाने के नाम पर युवती से गैंगरेप
किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचकर निकली युवती ने चिनहट पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी विनय सिंह, ईनाम सिंह और विपिन सिंह के खिलाफ गैंगरेप समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
Advertisement
दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, एक फरार
पीड़िता की शिकायत के आधार पर चिनहट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। उसकी तलाश में टीमों को लगाया गया है। इंस्पेक्टर चिनहट अश्वनी चतुर्वेदी ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कई पहलुओं से मामले की पड़ताल की जा रही है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 2 September 2024 at 18:11 IST