अपडेटेड 30 December 2023 at 09:34 IST
फूड प्लाजा, 4 एस्केलेटर, 6 लिफ्ट, AC वेटिंग रूम... 5 स्टार होटल से कम नहीं है अयोध्या धाम जंक्शन
नये सिरे से तैयार अयोध्या रेलवे स्टेशन में लिफ्ट, एस्केलेटर, ‘फूड प्लाजा’, बच्चों की देखभाल के लिए कमरे और पूजा सामग्री की जरूरतों के लिए दुकानों समेत कई आधुनिक
- भारत
- 2 min read

नये सिरे से तैयार अयोध्या रेलवे स्टेशन में लिफ्ट, एस्केलेटर, ‘फूड प्लाजा’, बच्चों की देखभाल के लिए कमरे और पूजा सामग्री की जरूरतों के लिए दुकानों समेत कई आधुनिक सुविधाएं हैं। अब इस स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले 30 दिसंबर को पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।
उत्तर रेलवे ने कहा कि राम मंदिर से पैदल दूरी पर स्थित स्टेशन पर तीन मंजिला इमारत और नयी सुविधाओं के निर्माण पर 241 करोड़ रुपये की लागत आई। रेलवे ने कहा नये स्टेशन भवन में यात्रियों की आवाजाही के लिए ज्यादा जगह होगी। रेलवे ने कहा कि कि यात्रियों के आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग प्रावधान किए गए हैं और यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, ‘फूड प्लाजा’, पूजा सामग्री की जरूरतों के लिए दुकानें, ‘क्लॉकरूम’ और बच्चों की देखभाल के कमरे जैसी सुविधाएं प्रदान की गई हैं।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा, ‘‘हमने भूतल के साथ-साथ पहली मंजिल पर भी आकर्षक ‘प्रतीक्षा कक्ष’ का निर्माण किया है। स्टेशन की इमारत सभी के लिए सुलभ होगी और इसे ‘ग्रीन स्टेशन बिल्डिंग’ के लिए आईजीबीसी (इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल) प्रमाणन मिला है।’’
आज इन ट्रेनों को दिखाई जाएगी हरी झंडी
Advertisement
- अमृत भारत एक्सप्रेस
- अयोध्या-दरभंगा (एनआर)
- मालदा टाउन-बेंगलुरु (ईआर)
- वंदे भारत एक्सप्रेस
- अयोध्या-आनंद बिहार टर्मिनल (एनआर)
- कोयम्बटूर-बेंगलुरु (एसआर)
- मंगलुरु-मडगांव (एसआर)
- जालना-मुबंई (एससीआर)
- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-दिल्ली (एनआर)
- अमृतसर-दिल्ली (एनआर)
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 30 December 2023 at 09:03 IST