अपडेटेड 21 July 2024 at 20:12 IST

UP News: सपा विधायक नासिर कुरैशी के खिलाफ FIR, बेटा और बहू समेत 23 आरोपी नामजद

UP News: सपा विधायक नासिर कुरैशी पर वक्फ की जमीन पर कब्जा करने, मारपीट और हथियारों के दम पर धमकाने का आरोप है।

Follow : Google News Icon  
FIR against SP MLA Nasir Qureshi
सपा विधायक नासिर कुरैशी के खिलाफ FIR | Image: Republic

UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी नासिर कुरैशी पर पुलिस ने  MP-MLA विशेष कोर्ट के आदेश पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने विधायक हाजी नासिर कुरैशी के साथ उनके बेटे और बहू समेत 23 नामजद लोगों के खिलाफ गलशहीद थाने में FIR दर्ज की है। हाजी नासिर कुरैशी मुरादाबाद की देहात विधानसभा से सपा विधायक हैं।

विधायक पर वक्फ की जमीन पर कब्जा करने, मारपीट और हथियारों के दम पर धमकाने का आरोप है। आरोप है कि विधायक ने वक्फ की जमीन को जबरदस्ती कब्जा करने के कोशिश की और इसका विरोध किया गया तो जान लेने की नियत से हमला किया। विधायक और अन्य लोगों के खिलाफ ये कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर हुई है। रईस अहमद की तरफ से सपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

इन धाराओं में मुदकमा दर्ज

पुलिस ने हाजी नासिर कुरैशी के खिलाफ 147, 148, 149, 307, 323, 452, 506 और 504 के तहत कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता रईस और उनके बेटे ने सपा विधायक पर अपने रिश्तेदारों के साथ वक्फ की संपत्ति पर कब्जा करने का आरोप लगा है। आरोप है कि विधायक के साथ कब्जा लेने आए लोगों के पास तमंचा, चाकू और लोहे की रॉड थी। जब पीड़ित ने विधायक का विरोध किया तो उन्होंने जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। FIR के मुताबिक आरोपी फायर करते हुए फरार हो गए। 

वहीं, इस मामले में सपा विधायक हाजी नासिर कुरैशी ने अपनी सफाई में कहा कि मेरे समधी शमशाद और रईस के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। उसी रंजिश में रईस ने मेरे खिलाफ ये मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि इस पूरे विवाद से मेरा और मेरे परिवार को कोई लेनादेना नहीं है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'यह आर्टिकल 17 का उल्लंघन और छुआछूत को बढ़ावा', कांवड़ रूट पर नेमप्लेट मामले में बोले ओवैसी

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 21 July 2024 at 19:55 IST