sb.scorecardresearch

अपडेटेड 14:35 IST, February 4th 2025

Fatehpur Train Accident: यूपी में बड़ा रेल हादसा, एक ही ट्रैक पर आईं दो मालगाड़ियों की टक्कर, लोको पायलट घायल

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में खागा के पास मंगलवार सुबह एक खड़ी मालगाड़ी से अन्य मालगाड़ी टकरा गई। इस घटना में लोको पायलट घायल हो गया।

Follow: Google News Icon
  • share
Indian railways trains
Representational image of an Indian Railways train | Image: PTI/Representational

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में खागा के पास मंगलवार सुबह एक खड़ी मालगाड़ी से अन्य मालगाड़ी टकरा गई। इस घटना में लोको पायलट घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि टक्कर के कारण गार्ड का डिब्बा और इंजन पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि यह हादसा सुबह करीब छह बजे ‘डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर’ पर हुआ।

प्रयागराज रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रेम कुमार गौतम ने बताया कि लोको पायलट को संभवत: झपकी आ गई थी जिसके कारण यह हादसा हुआ होगा। आईजी ने बताया कि रेल यातायात को बहाल कराने का काम जारी है।

सिग्नल नहीं मिलने की वजह से हादसा

जानकारी के मुताबिक, DFCCL ट्रैक पर सिग्नल नहीं मिलने की वजह से हादास हुआ। सिग्नल नहीं मिलने की वजह ट्रैक पर पहले से मालगाड़ी खड़ी थी और पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मालगाड़ी का इंजन और डिब्बा दोनों ट्रैक से उतर गया। हादसे के बाद अप लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई। जबकि डाउन ट्रैक चालू है। रेलवे सुरक्षा बल और अधिकारी मौके पर ट्रैक बहाली का काम कर रहे हैं। 

पब्लिश्ड 14:35 IST, February 4th 2025