Published 21:26 IST, August 28th 2024
जाली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार अभियुक्त गिरफ्तार
UP News: गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
UP News: प्रयागराज पुलिस ने जाली नोट बनाने वाले गिरोह का बुधवार को भंडाफोड़ करने का दावा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 100 रुपये के कुल 1300 जाली नोट, 234 पेज छपा हुआ (बिना कटा हुआ) नोट, एक लैपटॉप, एक कलर प्रिंटर और कागज बरामद किया।
पुलिस उपायुक्त (नगर) दीपक भूकर ने बताया कि गिरोह का सरगना जहीर खान ओड़िशा के भद्रक का रहने वाला है और वह प्रयागराज के करेली निवासी मोहम्मद अफजल के साथ मिलकर एक मदरसे के एक कमरे में जाली नोट छापता था।
उन्होंने बताया कि प्रयागराज के अतरसुइया स्थित मदरसे के मौलवी मोहम्मद तफसीर उल आरिफीन ने जाली नोट छापने के लिए मदरसे में अलग से एक कमरा उपलब्ध कराया था तथा जाली नोट बनाने के काम में मोहम्मद शाहिद सहयोग करता था।
भूकर ने बताया कि यह गिरोह पिछले तीन-चार महीने से जाली नोट बनाने का काम कर रहा था और ये 15,000 रुपये के असली नोट के बदले 45,000 रुपये मूल्य के नकली नोट उपलब्ध कराता था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस गिरोह का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम के लिए 25,000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।
Updated 21:26 IST, August 28th 2024