अपडेटेड 7 October 2024 at 09:33 IST

जब बागपत के DM की टेबल पर रखी गई नकली Bisleri, देख चौंके; फिर दिया ऐसा आदेश... चारों ओर हो रही चर्चा

जो बोतल उनकी टेबल पर रखी गई उस पर न खाद्य लाइसेंस नंबर था और न ही कोई अन्य प्रमाण था। DM ने हाथ में लेकर जब बोतल की जांच की तो पाया कि बोतल नकली है।

Follow : Google News Icon  
Baghpat DM Fake Bisleri Viral News
डीएम की टेबल पर पहुंची नकली बिसलेरी | Image: X

UP Viral News: बिसलेरी की अलग-अलग नामों से बोतल बाजार में खूब मिलती है। मिलते-जुलते नामों से निकली बोतलें धड़ल्ले से बेची जाती हैं। ऐसी ही एक अलग नाम से नकली बिसलेरी की बोतल जब बागपत के डीएम के पास पहुंची तो वह आगबबूला हो गए। इसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसकी खूब चर्चाएं हो रही है।

बागपत के DM जितेंद्र प्रताप सिंह को प्यास लगी तो उन्होंने पानी पीने के लिए मांगा। इस दौरान उन्हें बिसलेरी की एक बोतल दी गई, लेकिन जब डीएम की नजर बोतल के नाम पर पड़ी तो वह हैरान रह गए। यह बिसलेरी के नाम पर नकली बोतल थी, जिस पर Bilseri लिखा था। इसके बाद डीएम ने नकली ब्रांड के गोदाम पर छापा मरवाकर बुलडोजर चलवा दिया।

DM के सामने रखी गई नकली बिसलेरी की बोतल

एक बयान में बताया गया कि शनिवार (5 अक्टूबर) को बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक (SP) अर्पित विजयवर्गीय जिले की सीमा पर बनी पुलिस चौकी निवाड़ा पहुंचे। जिलाधिकारी के सामने ही पानी की 500 मिलीलीटर वाली नकली बोतल रखी गई।

अधिकारियों को दिए आदेश

बोतल पर न खाद्य लाइसेंस नंबर था और न ही कोई अन्य प्रमाण था। DM ने हाथ में लेकर जब बोतल की जांच की तो पाया कि  बोतल नकली है। इसके बाद उन्होंने फौरन ही खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और पानी की शुद्धता की जांच करने के आदेश दिए। मामलके को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त मानवेंद्र सिंह ने पुलिस चौकी प्रभारी निवाड़ा से पूछताछ की।

Advertisement

पूछताछ में मालूम चला कि पानी की बोतल गौरीपुर की एक दुकान से खरीदी गई थी। फिर अधिकारी दुकान पर पहुंचे और मालूम चला कि गौरीपुर के जवाहर नगर के भीम सिंह ने बिना लाइसेंस के अपने घर में ही पानी की बोतलों का गोदाम बनाया हुआ है और नकली ब्रांड का पानी सप्लाई किया जा रहा है।

नष्ट की गई 2,663 बोतलें

सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त मानवेंद्र सिंह ने गोदाम पर पहुंचे और उन्होंने पानी की बोतलें कब्जे में लिया। इसकी जांच की तो गड़बड़ी की बात सामने आई। टीम ने पानी का सैंपल इकट्ठा कर इसे जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा और बरामद की गई पानी की 2,663 बोतलों को तत्काल नष्ट कराया गया। साथ ही गोदाम का लाइसेंस न होने पर चालान कर वाद न्यायालय में दाखिल किया। इसके अलावा गोदाम को भी तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया।

Advertisement

नकली बिसलेरी की बोतल मिलने पर बागपत के डीएम ने यह जो कार्रवाई की, उसकी हर तरफ काफी चर्चा हो रही है। मामला सुर्खियों में बना हुआ है। 

यह भी पढ़ें: महिला के पेट से निकला दो किलो का गुच्छा, 15 सालों से खा रही थी अपने ही सिर के बाल, चौंका देगी वजह

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 7 October 2024 at 09:31 IST