अपडेटेड 26 December 2024 at 08:12 IST
UP News: लखनऊ-बहराइच में एनकाउंटर, 4 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार; तीन के पैर में लगी गोली
इससे पहले लखनऊ बैंक लूट में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर ही एनकाउंटर किए, जिसमें दो बदमाशों को ढेर किए जा चुके है और चार को गिरफ्तार किया गया।
- भारत
- 3 min read

UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ और बहराइच में बदमाशों के साथ पुलिस के दो अलग-अलग एनकाउंटर हुए। इन मुठभेड़ में पुलिस ने चार कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से तीन बदमाशों गोली लगने की वजह से घायल हुए है।
गौरतलब है कि यूपी पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कस रही है। इससे पहले लखनऊ बैंक लूट में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर ही एनकाउंटर किए, जिसमें दो बदमाशों को ढेर किए जा चुके है और चार को गिरफ्तार भी किया गया है।
लखनऊ-बहराइच में एनकाउंटर
इसके बाद अब लखनऊ और बहराइच से भी दो अलग अलग एनकाउंटर की खबर सामने आई है। बहराइच पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान एक बदमाश के पैर में लगी गोली। वहीं तीसरा बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हुआ।
बदमाश के पैर में लगी गोली
बहराइच एएसपी रामानंद कुशवाहा ने बताया कि चोरी की वारदात में शामिल बदमाशों की सूचना मिलने पर टीम का गठन किया गया था। बाइक से गुजर रहे तीन बदमाशों को रोकने के लिए पुलिस ने घेराबंदी की गई। पुलिस की तरफ से बदमाशों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन इस दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में एक बदमाश असलम के पैर में गोली लगी है। दूसरे बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा। वहीं, तीसरा बदमाश मौके से फरार हो गया।
Advertisement
लखनऊ मुठभेड़ में भी दो बदमाश हुए घायल
इसी तरह लखनऊ में बिना नंबर प्लेट की गाड़ी का पीछा करते हुए पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए, जबकि दो बदमाश फरार हो गए। दोनों बदमाशों के इस दौरान पैर में गोली लगी।
DCP ईस्ट शशांक सिंह ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि थाना गोमतीनगर क्षेत्र में बेकाबू कार बिना नंबर प्लेट के आगे बढ़ रही थी। पुलिस चेकिंग में कार को रोकने का प्रयास करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी।
Advertisement
उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान कार में बैठे बाकी तीन बदमाश भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया और तब दूसरे बदमाश ने भी पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की फायरिंग में दूसरे बदमाश को भी गोली लगी है। बाकी दो बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर जंगल की तरफ फरार हो गए। पकड़े गए घायल बदमाशों की पहचान अमन सिंह और वीर यादव नाम से हुई है। बदमाशों के पास से एक-एक तमंचा और कार बरामद की गई।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 26 December 2024 at 08:12 IST