अपडेटेड 14 February 2025 at 10:12 IST
Uttar Pradesh: नोएडा में अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के नोएडा में अवैध रूप से रह रहे आठ बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार किए गए हैं।
- भारत
- 1 min read

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 39 थानाक्षेत्र में पुलिस ने बृहस्पतिवार शाम को अवैध रूप से रह रहे आठ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर सलारपुर गांव के पास से आठ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नागरिकों के नाम मोहम्मद फखरुद्दीन उर्फ रोनी (20), रिहान (22) , मोहम्मद मोमीन (23) , मोहम्मद कामरुल (18 ), मोहम्मद क्यूम उर्फ रिपोन (24), रविउल इस्लाम (24), रासिल (19) तथा सोहेल राणा (20) हैं, जो बांग्लादेश के निवासी हैं।
उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने छह फर्जी आधार कार्ड एवं एक फर्जी पैन कार्ड बरामद किया है।
Advertisement
प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी सलारपुर गांव में अवैध रूप से छिपकर रह रहे थे।
उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 336(3), 340(2) तथा 14 ए विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Advertisement
अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इन लोगों ने 10 दिन पहले ही भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया था और पश्चिम बंगाल के रास्ते नोएडा पहुंचे थे।
प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 14 February 2025 at 10:12 IST