अपडेटेड 6 January 2024 at 22:05 IST

School Closed: भयंकर ठंड की चपेट में उत्तर प्रदेश, लखनऊ में इस तारीख तक बंद हुए स्कूल

लखनऊ में नौवीं से लेकर बाहरवीं तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक संचालिए की जा सकेंगी।

Follow : Google News Icon  
School Closed in Lucknow
लखनऊ में स्कूलों की छुट्टियां | Image: PTI

School Closed in Lucknow: कई शहरों में इस वक्त भयंकर ठंड का कहर जारी है। उत्तर प्रदेश में इस वक्त शीतलहर की चपेट में है। ठंड के प्रकोप को देखते हुए यूपी की राजधानी लखनऊ में 10 जनवरी तक स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में शनिवार (6 जनवरी) को डीएम द्वारा आदेश जारी किए गए।

खबर में आगे पढ़ें...

  • उत्तर भारत में ठंड का भयंकर प्रकोप
  • लखनऊ में 10 जनवरी तक स्कूल बंद
  • कहां कब तक बंद है स्कूल?

डीएम ने जारी किया आदेश

आदेश के मुताबिक लखनऊ में आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। वहीं नौवीं से लेकर बाहरवीं तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक संचालिए की जा सकेगीं। हालांकि इस दौरान छात्रों को ठंड से बचाने क्लासरूम में हीटर चलाने के निर्देश भी जारी किए गए।

'संभव हो तो ऑनलाइन चलाएं क्लास'

लखनऊ जिला अधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इस दौरान क्लास बाहर या खुले में संचालित नहीं की जाएगी। वहीं, स्टूडेंट्स बिना यूनिफॉर्म के भी क्लास में आ सकेंगे। क्लास में आने के लिए स्कूल की यूनिफॉर्म पहनना जरूरी नहीं होगा। ठंड से बचाव के लिए वह अपने हिसाब से गर्म कपड़े पहनकर स्कूल आ सकते हैं। इस दौरान जिला अधिकारी ने ये भी कहा कि अगर संभव हो तो स्कूल ऑनलाइन मोड में ही क्लास चलाए।

जिलाधिकारी ने ये भी स्पष्ट किया कि छुट्टियां  केवल छात्रों के लिए है। टीचिंग और नॉन टीचिंग की छुट्टियों का फैसला प्रबंधक अपने स्तर पर ले सकता है।

Advertisement

नोएडा-जयपुर में स्कूलों की छुट्टियां…

लखनऊ के अलावा नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए यहां नर्सरी से 8वीं तक की कक्षा  के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहने वाले हैं।

इस वक्त पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इसके चलते यूपी के अलावा और भी कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई। जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कक्षा 1 से आठवीं तक के बच्चों की छुट्टियों 13 जनवरी तक बढ़ा दी है। वहीं यहां 14 जनवरी और 15 जनवरी को  सरकारी अवकाश है। जयपुर में 8वीं तक के बच्चों के स्कूल अब 16 जनवरी से खुलेंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: रामलला प्राण प्रतिष्ठा: ... तो बाबरी केस में मुस्लिम पक्षकार रहे इकबाल अंसारी भी आएंगे अयोध्या
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 6 January 2024 at 22:05 IST