अपडेटेड 21 February 2025 at 20:33 IST

BIG BREAKING: महाकुंभ के कारण 24 फरवरी को यहां होने वाली UP Board की परीक्षा स्थगित, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

UP Board Exam: महाकुंभ के कारण 24 फरवरी को प्रयागराज जिले में उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।

Follow : Google News Icon  
UP Board exam 2025
UP Board exam 2025 | Image: PTI

UP Board Exam: महाकुंभ के कारण 24 फरवरी को प्रयागराज जिले में उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। 24 तारीख को प्रयागराज जिले में होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा को किसी और दिन कराया जाएगा, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी। प्रदेश की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने इसकी जानकारी दी। 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि महाकुंभ चल रहा है जिसमें 57 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं, वो प्रभावित न हों, हमारे बच्चे प्रभावित न हों इसलिए 24 तरीख की परीक्षा आगे कर दी गई है, बाकी यथावत रहेगी। यह बदलाव केवल प्रयागराज में किया गया है। यह परीक्षा सबसे आखिरी में होगी। जल्द की उसकी नई तारीख का ऐलान किया जाएगा।

इस परीक्षा से बच्चों का भविष्य बनेगा- गुलाब देवी

उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा 24 तारीख से परीक्षा प्रारंभ हो रही है और मैं तो यह कहूंगी जीवन के प्रतिक्षण परीक्षा के ही होते हैं लेकिन यह जो परीक्षा हो रही है इसमें इसमें बच्चों के भविष्य सम्मिलित हैं। इस परीक्षा से बच्चों का भविष्य बनेगा और बच्चे बड़े होकर अपने जीवन का एक व्यवस्थित रूप बनेंगे तो हमने यह व्यवस्थित रूप बनाने के लिए बच्चे तनाव मुक्त होकर परीक्षा दें इसके लिए सारी व्यवस्थाएं सरकार की तरफ से की गई है।

Advertisement

17 जिलों में 692 परीक्षा केंद्र संवेदनशील- शिक्षा मंत्री

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 8,140 परीक्षा केंद्र है, 576 राजकीय विद्यालय हैं, 3,446 शासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय हैं, 4,118 स्वपोषित विद्यालय हैं, कुछ विद्यालय ऐसे हैं जो संवेदनशील हैं, जैसे जनपद आगरा, मथुरा, बागपत, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा, हरदोई, आजमगढ़, बलिया, मऊ, प्रयागराज, कौशांबी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया एवं गोंडा यह 17 जनपद ऐसे हैं जो अति संवेदनशील हैं। 692 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील परीक्षा केंद्र माना गया है।

Advertisement

10वीं और 12वीं के कुल 54,37,233 परीक्षार्थी- गुलाब देवी

परीक्षा केद्रों की निगरानी हेतु एसटीएफ एवं स्थानीय अभी सूचना इकाई को संपूर्ण परीक्षा अवधि तक सक्रिय किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के प्रत्येक कक्ष में वॉइस रिकॉर्ड युक्त 2 सीसीटीवी कैमरे तथा इसके साथ राउटर एवं हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन है। संपूर्ण परीक्षा अवधि की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी। कुल 54,37,233 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें हाई स्कूल के 27 लाख 3,216 बच्चे हैं, इंटरमीडिएट के 27,00517 हैं। 8,140 केंद्रीय व्यवस्थापक हैं, 4,140 बाहरी केंद्रीय व्यवस्थापक है और इतने ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट हैं। 1,283 सेक्टर मजिस्ट्रेट हैं, 4,39 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। शासन स्तर से प्रत्येक जनपद के लिए 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। 

इसे भी पढ़ें: गंगा जल पर वैज्ञानिक एकमत, स्नान करने योग्य है गंगा की निर्मल धारा

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 21 February 2025 at 20:00 IST