Published 10:58 IST, October 21st 2024
UP News: यूपी में संपत्ति को लेकर विवाद, व्यक्ति ने धारदार हथियार से सगे भाई को उतारा मौत के घाट
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में संपत्ति के विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई की धारदार हथियार से प्रहार का हत्या कर दी।
Crime News in Hindi: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में संपत्ति के विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई की धारदार हथियार से प्रहार का हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपाली राव ने बताया कि जिले के नईमंडी थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव में रविवार शाम संपत्ति के विवाद को लेकर बूटा राम नामक व्यक्ति की उसके भाई कालूराम ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी कालूराम को गिरफ्तार कर लिया है।
एक अन्य घटना में जिले के तितावी थाना क्षेत्र के लालूखेड़ी गांव में धन के विवाद को लेकर रविवार को 35 वर्षीय युवक की तीन बदमाशों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय के अनुसार, पुलिस ने इस संबंध में अश्विनी, कपिल और निश्चल नामक तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अश्विनी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।
इसे भी पढ़ें: New Zealand: पहली बार बनीं चैंपियन तो छलके खुशी के आंसू, T20 वर्ल्ड कप जीत रोने लगी न्यूजीलैंड टीम
Updated 10:58 IST, October 21st 2024