अपडेटेड 18 September 2025 at 07:29 IST

CM योगी जी ने तुरंत कार्रवाई की, थैंक यू... बदमाशों के एनकाउंटर के बाद दिशा पाटनी के पिता ने मिलाया UP सीएम को फोन, खूब जताया आभार

Disha Patani Bareilly home firing: दिशा पाटनी के बरेली वाले फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। दिशा के पिता जगदीश पाटनी ने एनकाउंटर के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की और इस कार्रवाई के लिए उनका आभार जताया।

Follow : Google News Icon  
Disha Patani House Firing Incident
Disha Patani House Firing Incident | Image: Social

Disha Patani House Firing Incident: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश पुलिस के साथ एनकाउंटर में ढेर हो गए। दोनों गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग से एक्टिव सदस्य थे। बुधवार (17 सितंबर) को गाजियाबाद में मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी रविंद्र और अरुण को मार गिराया। दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और उनका धन्यवाद किया।

12 सितंबर सुबह करीब 3.45 बजे बरेली में बाइक सवार दो बदमाशों ने दिशा पटानी के घर पर करीब कई राउंड फायरिंग की थी। रोहित और गोल्डी बरार गैंग ने इस घटना की जिम्मेदारी ली और इसके पीछे की वजह दिशा की बहन खुशबू पटानी के कथावाचक प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य पर दिए बयान को बताया गया।

गाजियाबाद में हुई मुठभेड़

फायरिंग की इस घटना के बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। सोनीपत से आए बदमाशों ने STF और पुलिस टीम को जैसे ही देखा उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की टीमों ने भी जवाबी कार्रवाई की। कई किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा करने के बाद टीमों ने बदमाशों को ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में ढेर कर दिया। मुठभेड़ में एसआई रोहित के बाएं हाथ में गोली लगी, जबकि हेड कांस्टेबल कैलाश के दाएं हाथ की बाइसेप्स में चोट आई। यूपी एसटीएफ के दो हेड कांस्टेबल अंकुर और जय भी घायल हुए हैं।

दिशा के पिता ने CM योगी का जताया आभार

पुलिस की इस कार्रवाई पर रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी की प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने कहा, "मैं सीएम योगी आदित्यनाथ का अपने और अपने परिवार की ओर से धन्यवाद करता हूं। जैसा उन्होंने विश्वास दिलाया था उसी के अनुरूप इतने कम समय में अपराधियों को ढूंढकर इतनी कठोर कार्रवाई की। मैंने आज फिर सीएम योगी से फोन पर बात की और उनका धन्यवाद किया। उनके नेतृत्व में यूपी सरकार और यूपी पुलिस भयमुक्त समाज की परिकल्पना को पूर्ण रूप से साकार कर रही है।"

Advertisement

इससे पहले दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जगदीश पाटनी को सुरक्षा का आश्वासन भी दिया था। रिपब्लिक भारत से बातचीत में उन्होंने बताया था कि मेरे पास मुख्यमंत्री योगी जी का फोन आया था। उन्होंने पूरी वारदात की जानकारी ली और मेरे परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। सीएम योगी ने विशेष रूप से कहा कि पूरा प्रदेश आपके साथ है। आपकी सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

यह भी पढ़ें: Bihar Election: अनंत सिंह के गढ़ मोकामा में घोड़े पर सवार होकर तेजस्वी ने दी छोटे सरकार को चुनौती? टिकट बांटने से पहले ही बना दिया माहौल

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 18 September 2025 at 07:28 IST