अपडेटेड 25 November 2025 at 00:02 IST

Ram Mandir Dhwajarohan: 10,000 सुरक्षाकर्मी, एंटी-ड्रोन और CCTV से निगरानी... PM मोदी आज करेंगे ध्वाजारोहण, अयोध्या में जुटे ये VVIP गेस्ट

अयोध्या में विवाह पंचमी के अवसर पर आज राम मंदिर पर भव्य ध्वजारोहण होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभ मुहूर्त में केसरिया ध्वज फहराएंगे। मंदिर परिसर 100 टन फूलों और रंग-बिरंगी लाइटिंग से सजा है। साढ़े सात हजार मेहमानों में मोहन भागवत, योगी आदित्यनाथ, आनंदीबेन पटेल, मोरारी बापू, धीरेंद्र शास्त्री, देवकीनंदन ठाकुर, चिन्मयानंद और मुकेश अंबानी शामिल होंगे।

Follow : Google News Icon  
Ram Mandir Dhwajarohan
अयोध्या में बेहद भव्य होगा ध्वजारोहण समारोह | Image: X/ShriRamTeerth

Dhwajarohan In Ayodhya : राम मंदिर पर धर्म ध्वजा फहराने की तैयारियां पूरी हो गई हैं। विवाह पंचमी के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के शिखर पर ध्वजा फहराएंगे। पूरी अवधपुरी राम नाम के जयकारों से गूंज रही है। अयोध्या में ऐतिहासिक पल का हर रामभक्त साक्षी बनना चाह रहा है, दूर-दूर से रामभक्त नाचते गाते पहुंच रहे हैं।

पूरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है। राम मंदिर का शिखर रंग-बिरंगी रोशनी से चमक रहा है। आज होने वाला ऐतिहासिक ध्वजारोहण धार्मिक उत्सव का प्रतीक है। ध्वज में चमकता सूरज, कोविदारा का पेड़ और 'ॐ' अंकित है, जो भगवान श्री राम की प्रतिभा, वीरता और राम राज्य के आदर्शों को दर्शाता है। ध्वजारोहण श्री राम और मां सीता की विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त के साथ होगा।

सप्तमंदिर भी जाएंगे प्रधानमंत्री

इस विशिष्ट अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औपचारिक तौर पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे। प्रधानमंत्री सप्तमंदिर भी जाएंगे, जहां महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुह और माता शबरी के मंदिर हैं। प्रधानमंत्री सुबह करीब 10 बजे सप्तमंदिर जाएंगे। इसके बाद वे शेषावतार मंदिर भी जाएंगे।

शिखर पर पीएम फहराएंगे भगवा ध्वज

सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री माता अन्नपूर्णा मंदिर जाएंगे। इसके बाद, वे राम दरबार गर्भ गृह में दर्शन और पूजा करके राम लला गर्भ गृह में दर्शन करेंगे। दोपहर करीब 12 बजे, प्रधानमंत्री अयोध्या में पवित्र श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे, जो मंदिर के निर्माण-कार्य के पूरा होने, सांस्कृतिक उत्सव और राष्ट्रीय एकता के एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है। प्रधानमंत्री इस ऐतिहासिक मौके पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Advertisement

यह कार्यक्रम मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की शुभ पंचमी तिथि को होगा, जो श्री राम और मां सीता की विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त के साथ मेल खाता है, यह दिन दिव्य मिलन का प्रतीक है। यह दिन नौवें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को भी दर्शाता है, जिन्होंने 17वीं सदी में अयोध्या में लगातार 48 घंटों तक ध्यान किया था, जिससे इस दिन का आध्यात्मिक महत्व और बढ़ जाता है।

ध्वज की खासियत

10 फीट ऊंचे और 20 फीट लंबे, समकोण वाले तिकोने ध्वज पर एक चमकते सूरज की तस्वीर है, जो भगवान श्री राम की प्रतिभा और वीरता का प्रतीक है। इस पर कोविदारा पेड़ की तस्वीर के साथ 'ॐ' अंकित है। पवित्र भगवा ध्वज, राम राज्य के आदर्शों को प्रतिबिंबित करते हुए, गरिमा, एकता और सांस्कृतिक निरंतरता का संदेश देगा। यह ध्वज पारंपरिक उत्तर भारतीय नगर स्थापत्य-कला के अनुरूप बने शिखर पर फहराया जाएगा, जबकि मंदिर के चारों ओर बना 800 मीटर का परकोटा दक्षिण भारतीय स्थापत्य-कला परंपरा में डिजाइन किया गया है, जो मंदिर की स्थापत्य कला विविधता को दर्शाते हैं।

Advertisement

राम मंदिर परिसर में मुख्य मंदिर की बाहरी दीवारों पर वाल्मीकि रामायण पर आधारित भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े 87 प्रसंग बारीकी से नक्काशी किए गए पत्थरों पर अंकित हैं और घेरे की दीवारों पर कांस्य-निर्मित पट्ट हैं, जिन पर भारतीय संस्कृति से जुड़े 79 प्रसंग उकेरे गये हैं। ये सभी चीजें मिलकर सभी श्रद्धालुओं को एक सार्थक और शिक्षाप्रद अनुभव प्रदान करती हैं और भगवान श्रीराम के जीवन और भारत की सांस्कृतिक विरासत के बारे में बताती हैं।

अयोध्या में अभेद्य सुरक्षा

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए तैयारियों की बागडोर खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथ में ली है। सीएम योगी ने अयोध्या पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा किया। आज अयोध्या में 5 स्तर की सुरक्षा व्यवस्था है, जिसमें SPG, NSG, ATS के कमांडो CRPF और PAC के जवान तैनात रहेंगे। 14 SP रैंक के अधिकारी, 30 ASP और 90 DSP को तैनात किया गया है। 15 कंपनी PAC, 5 कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स, 10,000 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी तैनात हैं। UP पुलिस के साथ SSF की टीम सुरक्षा में लगी है। एयरपोर्ट की सुरक्षा में CISF की तैनाती की गई। इसके अलावा सुरक्षा-तंत्र में एंटी-ड्रोन सिस्टम, इंटेलिजेंस एजेंसियां, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड भी सक्रिय हैं।

साढ़े सात हजार मेहमान

भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए मंदिर परिसर को 100 टन फूलों और रंग-बिरंगी लाइटिंग से सजाया गया है। इस कार्यक्रम में करीब साढ़े सात हजार मेहमान शामिल होंगे। जिसमें मुकेश अंबानी, मोहन भागवत, योगी आदित्यनाथ, आनंदीबेन पटेल, मोरारी बापू, धीरेंद्र शास्त्री, देवकीनंदन ठाकुर और चिन्मयानंद जैसे बड़े नाम शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें: दिव्य और अलौकिक राम मंदिर परिसर में भव्यता का अनुपम संगम, Photos में राष्ट्र का गौरवमय क्षण

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 25 November 2025 at 00:02 IST