अपडेटेड 28 January 2025 at 14:08 IST

'एक बार महाकुंभ आओ, घर वापसी न कर लो तो...', मौलाना शहाबुद्दीन पर बाबा बागेश्वर का पलटवार, सनातन धर्म पर कही बड़ी बात

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी पर हमला बोलते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम अपने मुंह से आपका नाम ले रहे ये बड़ी बात है, हम उन्हें टारगेट करते जो देश द्रोही हैं।

Follow : Google News Icon  
Maulana Razvi Barelvi on Dhirendra Shastri
Maulana Razvi Barelvi on Dhirendra Shastri | Image: Republic

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन के बयान पर करारा पलटवार किया है। प्रयागराज महाकुंभ में बाबा बागेश्वर ने हनुमान कथा का आयोजन किया है। तीन दिनों तक चलने वाली इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हनुमंत कथा सुनने प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी पर तीखा हमला किया है।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमान कथा का आयोजन चिदानंद मुनि श्री के परमार्थ निकेतन आश्रम में की गई है। कथावाचन के दौरान सोमवार को धीरेंद्र शास्त्री ने ऑल इंडिया जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन के बयानों पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कोई शहाबुद्दीन साहब है कहते है कि बाबा बागेश्वर हमें ही टारगेट करते है, ये उल्लू है, हम इतने कमजोर नहीं है की तुम जैसे कमजोर पर टारगेट करें।

हम राम द्रोही को टारगेट करते हैं- धीरेंद्र शास्त्री

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी पर हमला बोलते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम अपने मुंह से आपका नाम ले रहे ये बड़ी बात है, हम उन्हें टारगेट करते जो देश द्रोही है, राम द्रोही है, जिन्हे राम से दिक्कत है, जिन्हे अकबर से मोहब्बत है। भूल कर भी हमें छेड़ना मत, वरना छोड़ेगे नहीं, अगर छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं।


सनातन धर्म अतभुत है-बाबा बागेश्वर

सनातन धर्म पर बोलते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि हमारा सनातन धर्म अतभुत है, हमें अपने सनातन धर्म और अपने देश पर गर्व है। ये सबको साथ लेकर चलना सिखाता है। मुस्लिम धर्म में महिलाओं को मस्जिद में प्रवेश नहीं है, हमारे यहां माताओं को पास में बैठा कर पूजन किया जाता है।  स्टीव जॉब की पत्नी हमारे यहां कमला बन जाती है, महाकुंभ में डुबकी लगाती है। ये सनातन की शक्ति है, जहा संगम है वहा कोई जाति नहीं, कोई धर्म नहीं, कोई गरीब-अमीर नहीं है, ये हमारा सनातन धर्म है।

Advertisement


शहाबुद्दीन को बाबा बागेश्वर का करारा जवाब

शहाबुद्दीन को जवाब देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, हमने किसी का नाम नहीं लिया है बाकि जो समझ गए उन्हें बोल रहा हूं अगर आपको दिक्कत है तो हमारा वीडियो मत देखना,। 2 मिनट का समय निकल कर कुंभ आओ, घर वापसी न कर लो तो नाम बदल देना। जो उल्लू आज तक बिछड़े और पिछड़े नाम पर राजनीति करते थे, इस महाकुंभ ने उनके मुंह पर तमाचा मारा है।

यह भी पढ़ें: बागपत में निर्वाण महोत्सव पर ढहा मंच, हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 28 January 2025 at 13:40 IST