अपडेटेड 6 September 2024 at 07:32 IST
केशव प्रसाद का परिवार बाल-बाल बचा; रायबरेली में बेटे की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, मौजूद थीं बहू-पोती
केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की कार रायबरेली में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। डिप्टी सीएम के बेटे की कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी। परिवार बाल-बाल बचा है।
- भारत
- 2 min read

Raebareli News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की कार गुरुवार रात उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। डिप्टी सीएम के बेटे की कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। गनीमत रही कि कार में सवार केशव के बेटे योगेश मौर्य, बहू अंजलि और पोती अग्रिमा बाल-बाल बच गए। सभी खतरे से बाहर हैं।
हादसा जगतपुर थाना क्षेत्र के ऊंचाहार रोड पर महादेव होटल के पास हुआ।योगेश मौर्य ससुराल से लौट रहे थे। पिछवाड़ा स्थित अपनी ससुराल से प्रयागराज वापस जा रहे थे। इससे पहले दिन में वो हरिशंकर मौर्य के घर से पत्नी अंजलि को लेने पिछवाड़ा गए थे। प्रयागराज लौटते समय ऊंचाहार रोड पर महादेव स्वीट्स के पास उनकी कार अज्ञात वाहन से टकरा गई। ट्रक प्रयागराज की ओर जा रहा था। टक्कर लगने से डिप्टी सीएम के बेटे की गाड़ी का एक्सल टूट गया। टक्कर मारने वाले ट्रक के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस ने मौर्य के परिवार को सुरक्षित निकाला
सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस की एक टीम ने योगेश मौर्य और उनके परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, जबकि दूसरी टीम ने तुरंत टक्कर के लिए जिम्मेदार वाहन की तलाश शुरू कर दी।
गनीमत रही कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश, उनकी पत्नी अंजलि और बेटी अग्रिमा को कोई चोट नहीं आई। उन्हें तुरंत मेडिकल चेकअप के लिए स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। यहां कुछ देर इंतजार करने के बाद तीनों दूसरे वाहन से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 6 September 2024 at 07:32 IST