अपडेटेड 3 November 2025 at 21:42 IST

Deepti Sharma: विश्व कप की 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' दीप्ति शर्मा को योगी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, बनीं यूपी पुलिस में DSP

DSP Deepti Sharma: 42वें ओवर कराने आईं दीप्ति शर्मा ने पहली ही गेंद में साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट को कैच आउट कर दिया था। 98 गेंदों में 101 रन बनाकर खेल रहीं साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा ने दीप्ति की गेंद पर शॉर्ट मारा जिसे मिड विकेट पर अमनजोत कौर ने लपक लिया।

Follow : Google News Icon  
Deepti Sharma
दीप्ति शर्मा | Image: BCCI Women/X

DSP Deepti Sharma: रविवार 2 नवंबर का दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए ऐतिहासिक दिन रहा। इस दिन कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में इतिहास रच दिया।

टीम इंडिया आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व चैंपियन बनीं। इस मैच में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कीमती 58 रन ही नहीं बनाए बल्कि 5 बड़े विकेट भी लिए। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए दीप्ति को ' प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' से नवाजा गया। अब उनको यूपी की सीएम योगी सरकार ने उनको बड़ा सम्मान दिया है।

यूपी पुलिस में DSP बनी दीप्ति शर्मा

उत्तर प्रदेश की दीप्ति शर्मा को योगी सरकार की पुलिस ने बड़ा सम्मान दिया है। उन्हें डीएसपी बनाया गया है। डीजीपी यूपी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा है -  विश्व पटल पर चमका यूपी पुलिस का गौरव। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 215 रन और 22 विकेट के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के साथ, वह न केवल प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बनीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर देश, उत्तर प्रदेश और यूपी पुलिस का गौरव भी बढ़ाया।

दीप्ति शर्मा को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की कुशल खिलाड़ी योजना के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के पद पर नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Advertisement

फाइनल के 42वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने किया था बड़ा कमाल

42वें ओवर कराने आईं दीप्ति शर्मा ने पहली ही गेंद में साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट को कैच आउट कर दिया था। 98 गेंदों में 101 रन बनाकर खेल रहीं साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा ने दीप्ति की गेंद पर शॉर्ट मारा जिसे मिड विकेट पर अमनजोत कौर ने लपक लिया। अमनजोत ने न सिर्फ कैच लपका बल्कि साउथ अफ्रीका के मुंह से जीत को भी भारत के लिए लपक लिया।

लौरा के विकेट ने नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय दर्शकों को झूमने के साथ उत्साहित कर दिया। इस विकेट के गिरते ही उम्मीद काफी पक्की हो गई कि अब तो विश्व कप भारत का ही है। 42वें ओवर की चौथी गेंद पर दीप्ति ने एक और विकेट लिया। यह विकेट क्लो ट्रायोन का था।

Advertisement

इस विश्व कप के टूर्नामेंट में दीप्ति ने कुल 215 रन बनाएं और 22 विकेट लिया। इस वजह से वह इस विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनीं।

ये भी पढ़ें - UP: माटीकला मेलों में बना नया रिकॉर्ड, खरीदारी बढ़ने से कारोबार का आंकड़ा 4.20 करोड़ के पार

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 3 November 2025 at 21:42 IST