sb.scorecardresearch

Published 13:33 IST, August 31st 2024

UP News: भदोही में नवजात बच्चे के शव को कुत्तों ने क्षत-विक्षत किया

भदोही में शुक्रवार को एक स्कूल के पास एक नवजात शिशु का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया।

Follow: Google News Icon
  • share
Dead body of a newborn child was mutilated by dogs in Bhadohi
Dead body of a newborn child was mutilated by dogs in Bhadohi | Image: Shutterstock

भदोही में शुक्रवार को एक स्कूल के पास एक नवजात शिशु का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजय कुमार चौहान ने बताया कि जिले के सुरयावा थाना के कुसौड़ा गांव में शुक्रवार दोपहर प्राइमरी स्कूल के पीछे एक नवजात का शव बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि कई कुत्तों के लगातार भौंकने पर स्कूल के प्रिंसिपल की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।अधिकारी ने कहा, "यह स्पष्ट नहीं है कि लगभग एक सप्ताह के शिशु को किसी ने स्कूल के पीछे के खेतों में फेंका या कुत्ते उसे वहां ले आए।" पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें: जयपुर केस में सनसनीखेज खुलासा, किडनैपर निकला बच्चे का पापा! प्यार में कैसे बना भिखारी? पूरी कहानी

Updated 13:33 IST, August 31st 2024