Published 12:47 IST, September 23rd 2024
Kannauj: डकैती के मामले में वांछित अपराधी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
बदमाशों ने एक व्यापारी को बंधक बनाकर उसकी पिस्तौल, चार लाख रुपये से अधिक नकद और आभूषण लूट लिए थे। डकैती की इस घटना में सात लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
Kannauj News: कन्नौज पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई एक डकैती के मामले में वांछित अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से अपराधी घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मकरंद नगर में 29 जून की रात को हुई डकैती के मामले में वांछित मुख्य अभियुक्त चप्पड़ राजन पारदी को रविवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि उसके पास से एक तमंचा, कारतूस तथा 15,200 रुपये नकद बरामद किए गए।
डकैती की इस घटना में सात लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। बदमाशों ने एक व्यापारी को बंधक बनाकर उसकी पिस्तौल, चार लाख रुपये से अधिक नकद और आभूषण लूट लिए थे।
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को जलालपुर पनवारा के पास घेर लिया गया। खुद को पुलिस से घिरा पाकर आरोपी ने गोलीबारी की और पुलिस की जवाबी गोलीबारी में वह घायल हो गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 12:47 IST, September 23rd 2024