अपडेटेड 30 October 2024 at 12:56 IST

Noida News: नोएडा पुलिस पर हमला करने के दोषी को 5 साल कैद की सजा

Noida News: जिला अदालत ने कुख्यात बदमाश राज ठाकुर उर्फ राजू को इस मामले में दोषी ठहराया है। मुठभेड़ के दौरान उसने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया था।

Follow : Google News Icon  
Noida News
नोएडा पुलिस पर हमले का मामला | Image: Freepik

Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर की जिला अदालत ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के पांच वर्ष पुराने मामले में एक व्यक्ति को दोषी ठहराते हुए पांच साल कैद और छह हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला अदालत ने कुख्यात बदमाश राज ठाकुर उर्फ राजू को इस मामले में दोषी ठहराया है।

उन्होंने बताया कि सेक्टर-39 पुलिस थाना क्षेत्र में तत्कालीन थाना प्रभारी राजेश कुमार शर्मा और उनकी टीम ने 30 अगस्त 2019 को एक मुठभेड़ के दौरान राजू को महर्षि आश्रम के पास से गिरफ्तार किया था। प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान उसने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया था। उन्होंने बताया कि मामले में विवेचना पूरी करने के बाद अदालत के समक्ष आरोपपत्र दाखिल किया गया।

उन्होंने बताया कि अदालत ने मंगलवार को सुनवाई पूरी करते हुए राजू को इस मामले में दोषी ठहराया और पांच वर्ष कैद की सजा सुनाई।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Delhi: चांदनी चौक बाजार से किसने चुराया फ्रांसीसी राजदूत का मोबाइल, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 30 October 2024 at 12:56 IST