अपडेटेड 25 October 2024 at 17:02 IST
UP News: किसान नेता राकेश टिकैट का विवादित बयान, कहा- मुसलमान चुपचाप घर में बैठें अगर कुछ कहा तो...
Baghpat news: राकेश टिकैत ने मुस्लिमों को हिदायत देते हुए कहा कि बीजेपी का निशाना मुस्लिम समुदाय है, इसलिए मुस्लिम चुप होकर अपने घरों में बैठे रहें।
- भारत
- 2 min read
UP News: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू ) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का बयान एक बार फिर सुर्खियों में है। बागपत में राकेश टिकैत ने मुसलमानों में डर का माहौल फैलाने वाला बयान दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का एजेंडा हिंदू-मुस्लिम कराके देश की प्रॉपर्टी को बेचने का है। उन्होंने कहा कि जनता को हिंदू-मुस्लिम करने पर लगा दिया है।
राकेश टिकैत ने मुस्लिमों को हिदायत देते हुए कहा कि बीजेपी का निशाना मुस्लिम समुदाय है, इसलिए मुस्लिम चुप होकर अपने घरों में बैठे रहें। किसान नेता ने सरकार को हिंदुओं की सरकार बताते हुए कहा कि देश में 20 प्रतिशत मुस्लिम हैं और इन 20 प्रतिशत मुस्लिमों से 80 फीसदी हिंदुओं का खतरा हैं। वो भी तब, जब देश में हिंदुओं की सरकार है।
मुस्लिम समाज को दी सलाह
राकेश टिकैत ने मुस्लिम समाज को सलाह देते हुए कहा कि 'इन सब बातों से दूर रहकर अपनी पढ़ाई और नौकरी पेशे पर ध्यान देना चाहिए। मुस्लिम समाज को मेरी सलाह है कि किसी के बहकावे में ना आए और बयानबाजी करने से भी बचना चाहिए, क्योंकि वो सरकार के टारगेट पर हैं। सरकार के इस शिकंजे में ना आए।'
'बटेंगे तो कटेंगे' बयान पर बाले राकेश टिकैत
बागपत में जब पत्रकारों ने राकेश टिकैत से 'बटेंगे तो कटेंगे' बयान पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर इस बयान पर मुसलमान कुछ कह देंगे, तो उनके ऊपर केस दर्ज होंगे। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घरों को तोड़ दिया जाएगा। इसलिए अच्छा यही है चुप रहें और अपना काम करें।
Advertisement
गन्ना भुगतान पर आंदोलन की धमकी
बागपत के मलकपुर चीनी मिल में 25 अक्टूबर से पेराई सत्र शुरू हो गया है, लेकिन अभी तक किसानों को पिछला भुगतान नहीं हुआ है। किसानों का भुगतान नहीं होने पर राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन से ही भुगतान होगा। उन्होंने कहा कि भुगतान ऐसे नहीं मिलेगा, जब तक इनकी दूसरी मिल को बंद नहीं कराया जाता। इसके लिए 100 ट्रैक्टर और 10 दिन के लिए 1000 लोगों की जरूरत होगी, इसके बाद किसानों का भुगतान हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: UP: मैनपुरी में किशोरी पर मुस्लिम युवक ने धर्म परिवर्तन करने का बनाया दबाव, CM से लगाई गुहार तो...
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 25 October 2024 at 17:02 IST