अपडेटेड 16 April 2025 at 22:59 IST
BREAKING: लखनऊ में ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम, रेलवे ट्रैक पर मिला ढाई फीट लंबा लकड़ी का टुकड़ा
BREAKING: लखनऊ में ट्रेन पलटाने की बड़ी साजिश नाकाम हो गई हैं, यहां किसी ने रेलवे ट्रैक पर 2.5 फीट लंबा लकड़ी का टुकड़ा रख दिया था।
- भारत
- 1 min read
BREAKING: लखनऊ में ट्रेन पलटाने की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है, यहां किसी ने रेलवे ट्रैक पर 2.5 फीट लंबा लकड़ी का टुकड़ा रख दिया था। घटना दिलावर नगर और रहीमाबाद के बीच रेलवे ट्रैक की हैं, जहां पर शरारती तत्वों ने ढाई फीट लंबा और 6 इंच मोटा लकड़ी का टुकड़ा रख दिया।
सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ (05577) सुबह तड़के करीब 2.43 बजे इसी ट्रैक से गुजरने वाली थी। इससे पहले कि कोई अनहोनी होती दूसरे ट्रैक से गुजरी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने ट्रैक पर लकड़ी के टुकड़े को देख लिया। उन्होंने इसकी सूचना रहीमाबाद स्टेशन मास्टर ओम प्रकाश को सूचना दी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर गरीब रथ को मलिहाबाद स्टेशन पर रोक लिया गया।
अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज
आरपीएफ इंस्पेक्टर हुकुम सिंह और राजेश रंजन ने रहीमाबाद थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरपीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम मामले की जांच कर रही है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 16 April 2025 at 22:49 IST