अपडेटेड 30 March 2024 at 11:50 IST
किस जुर्म में गिरफ्तार हूं, मैं मुख्तार हूं... जब माफिया की तारीफ में प्रतापगढ़ी ने पढे थे कसीदे
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की कविता सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो माफिया की तारीफ में कसीदे पढ़ रहा है।
- भारत
- 3 min read

Mukhtar Ansari Death News: 15 साल की उम्र में अपराध को अपनी महबूबा बनाने वाला मुख्तार अंसारी आज 2 गज की जमीन में दफन होने जा रहा है। बचपन से जेल जाने की ख्वाहिश रखने वाले माफिया की किस्मत देखिए कि उसने अंतिम सांस भी जेल में ली। गुरुवार को रात 8:25 बजे यूपी के बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मौत हो गई। शुक्रवार को उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आई जिसमें ये साफ हो गया कि उसकी मौत जहर से नहीं बल्कि दिल का दौड़ा पड़ने से ही हुई है।
मुख्तार अंसारी की मौत से एक तरफ जहां यूपी के कई शहरों में खुशी मनाई जा रही है, वहीं कुछ दल और नेता ऐसे भी हैं जो उसके निधन पर सियासत कर रहे हैं। इस बीच गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की मौत के बाद कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की कविता सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
जब मुख्तार अंसारी के लिए इमरान ने पढे थे कसीदे
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी मुख्तार अंसारी की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं। ये वीडियो जरूर पुरानी है, लेकिन मुख्तार अंसारी की मौत के बाद ये एक बार फिर वायरल हो रही है और सोशल मीडिया पर लोग कांग्रेस नेता पर जमकर निशाना साध रहे हैं।
ये वीडियो तब का है जब कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी यूपी के मऊ में जनसभा को नज़्में सुना रहे थे। इस दौराम मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी और उनके दोनों बेटे भी मौजूद हैं। इमरान सुनाते हैं-
Advertisement
आपके आंसुओं का तरफदार हूं
फूल को फूल हूं खार को खार हूं
जानें किस जुर्म में मैं गिरफ्तार हूं
हां, मैं मुख्तार हूं... हां मैं मुख्तार हूं।
मैं तो सूरज था उसने दीया कह दिया
हर गजल का मुझे खाफिया कह दिया
ये सियासत का दोहरा चरित्र ही तो है
कुछ न समझा मुझे माफिया कह दिया
मेरी मासूम सी बस खता एक है
बेबसों और मजलूमों का यार हूं।
हां मैं मुख्तार हूं... हां मैं मुख्तार हूं
जानें किस जुर्म में गिरफ्तार हूं।
Advertisement
मेरे हिस्से में हर एक सितम लिख दिया
नाम पर सारी दुनिया का गम लिख दिया
चाहने वालों पर इस कदर ज्यादती
एक पटाखा भी फोड़ा तो बम लिख दिया
तुमको जितनी मोहब्बत है इस मुल्क से
उससे कहीं ज्यादा मैं वफादार हूं।
हां, मैं मुख्तार हूं... हां, मैं मुख्तार हूं।
गाजीपुर में दफनाया जाएगा मुख्तार अंसारी
यूपी का कुख्यात माफिया और 4 बार का विधायक मुख्तार अंसारी को गाजीपुर में दफनाया जाएगा। मुख्तार के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई गई है। चप्पे-चप्पे पर यूपी पुलिस की नजर है। मुख्तार अंसारी को गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी की मौत हार्ट अटैक से हुई, जहर से नहीं; पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 30 March 2024 at 10:52 IST