अपडेटेड 24 February 2024 at 16:56 IST
'शराब पीकर नशे में नाच रहा UP का भविष्य', राहुल गांधी के विवादित बयान पर बवाल
UP: रायबरेली में भारत जोड़ों न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने यूपी के युवाओं को लेकर विवादित टिप्पणी की।
- भारत
- 2 min read

Rahul Gandhi Controversial Statement: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी के युवाओं को लेकर विवादित बयान दिया, जिस पर बवाल खड़ा होता नजर आ रहा है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के युवाओं को नशेड़ी बताया और कहा कि यूपी का भविष्य शराब पीकर सड़कों पर नाच रहा है।
बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा इन दिनों उत्तर प्रदेश में चल रही है। यह वाराणसी, अमेठी से होते हुए रायबरेली पहुंच गई और लखनऊ की तरफ बढ़ चुकी है। इस यात्रा के दौरान ही राहुल गांधी ने यूपी के युवाओं को लेकर यह विवादित टिप्पणी की। इस दौरान वह राम मंदिर का जिक्र भी करते नजर आए।
राहुल गांधी का विवादित बयान
उन्होंने कहा, ''मैं वाराणसी गया। मैंने देखा की रात को बाजा बज रहा है। वहां पर शराब पिए सड़क पर लेटे हुए लोग बाजा बजा रहे हैं। उत्तर प्रदेश का भविष्य रात को शराब पीकर नाच रहा है। दूसरी तरफ राम मंदिर है जिसमें पीएम मोदी दिखेंगे, अंबानी दिखेंगे... आपको हिंदुस्तान के सभी अरबपति दिखेंगे, लेकिन एक भी पिछड़ा या दलित व्यक्ति नहीं दिखेगा।"
राहुल की यात्रा को दिखाए गए काले झंडे
बता दें कि रायबरेली में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का विरोध भी हुआ। इस दौरान कई लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए। मामला रायबरेली के सुपर मार्केट का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग काले झंडे लेकर खड़े होते हैं। राहुल गांधी की यात्रा वहां से गुजरने के दौरान वह उन्हें काले झंडे लहराते हुए उनका विरोध करते हैं।
Advertisement
कोर्ट में राहुल की पेशी
इससे पहले आज (20 फरवरी) को राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में सुल्तानपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। ये मामला गृह मंत्री अमित शाह पर एक विवादित टिप्पणी से जुड़ा था, जिसको लेकर बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने केस दर्ज कराया। मामले में कोर्ट ने राहुल को 25 हजार रुपए की सिक्योरिटी और 25 हजार के बेल बॉन्ड पर कांग्रेस नेता को जमानत दे दी है।
यह भी पढ़ें: सपा की तीसरी लिस्ट ने चौंकाया! बदायूं से धर्मेंद्र नहीं शिवपाल यादव लड़ेंगे चुनाव, देखें पूरी सूची
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 20 February 2024 at 19:49 IST