अपडेटेड 16 December 2025 at 18:14 IST
मथुरा यमुना एक्सप्रेस-वे हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन, 48 घंटे में सौंपेगी रिपोर्ट... CM योगी ने भी किया मुआवजे का ऐलान, 13 की मौत
UP Mathura Yamuna Expressway Accident news: मथुरा के बलदेव में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार, 16 दिसंबर तड़के हुए भयानक हादसे में 13 लोगों की जान चली गई है। घने कोहरे की वजह से सात गाड़ियां और तीन बसों की आपस में भीषण टक्कर हो गई है। हादसे के पीछे क्या वजह रही, इसकी जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। कमेटी 48 घंटे के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
- भारत
- 4 min read

Mathura Yamuna Expressway Accident news: उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे की वजह से हुए भयावह हादसे में 13 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है, जबकि करीब 70 लोग घायल भी हुए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने दर्दनाक हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। इससे अलावा पीएम मोदी की तरफ से भी पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा की जा चुकी है।
हादसा सोमवार, 16 दिसंबर को तड़के 3.33 बजे हुआ। एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे की वजह से 7 बसों और 3 कार में भीषण भिड़त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई वाहनों में आग भी लग गई और हादसे में लोग जिंदा जल गए।
जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन
हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। जिला मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश सिंह ने कमेटी को हादसे के कारण बताते हुए रिपोर्ट 48 घंटे में अपनी रिपोर्ट सौंपनी को कहा है। 4 सदस्यीय टीम कारणों, लापरवाही की जांच करेगी। कमेटी के अध्यक्ष अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन अध्यक्ष होंगे। इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मथुरा भी इसमें शामिल किए गए हैं।
CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा एक्सप्रेस-वे हादसे पर गहरा दुख जताया। साथ ही साथ उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। सीएम योगी ने घायलों का समुचित और बेहतर इलाज कराने के भी निर्देश दिए।
Advertisement
मुख्यमंत्री कार्यालय ने X पर एक पोस्ट में लिखा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मथुरा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगतों के शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है तथा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि घायलों का तत्काल, समुचित एवं निःशुल्क उपचार सुनिश्चित करते हुए उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री जी ने हादसे में दिवंगतों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं।"
PM मोदी भी कर चुके हैं मुआवजे की घोषणा
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मथुरा हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया । प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम मोदी के हवाले से ट्वीट कर लिखा, "उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में लोगों की जान जाने का दुख बहुत ज्यादा है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। PMNRF से हर मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।"
Advertisement
शवों की पहचान के लिए होगा DNA टेस्ट
चश्मदीदों ने हादसे को लेकर आंखों देखा हाल बताया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के समय विजिबिलिटी लगभग जीरो थी। कोहरे के चलते एक के बाद एक सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई वाहनों में धमाके के साथ आग लग गई। आग की लपटें उठते ही बसों में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई।
हादसे में बसों के अंदर जले हुए और कटे हुए मानव अंग मिले हैं। कई शव इतनी बुरी तरह जल गए कि उनकी पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में DNA टेस्ट के जरिए शवों की पहचान की जाएगी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 16 December 2025 at 18:13 IST