अपडेटेड 15 September 2024 at 09:37 IST

आदमखोर भेड़िए के आतंक के बीच आज बहराइच जाएंगे CM योगी, हमले के पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बहराइच के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह भेड़िए के हमले से प्रभावित महसी तहसील का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

Follow : Google News Icon  
CM Yogi
CM योगी | Image: ANI

CM Yogi to Visit Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच में पिछले कई महीनों जारी भेड़ियों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब तक पांच भेड़िए पिंजरे में कैद हो चुके हैं, इसके बाद बचा एक 'लंगड़ा सरदार' और खूंखार बन गया है। वो आए दिन बच्चों और बुजुर्गों को अपना शिकार बना रहा है। आदमखोर के जारी जानलेवा हमले के बीच आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच का दौरा करेंगे।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बहराइच के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह भेड़िए के हमले से प्रभावित महसी तहसील का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। साथ ही हमले के प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे।

पीड़ितों से मुलाकात और अधिकारियों संग बैठक…

जानकारी के अनुसार, सीएम योगी आज दोपहर करीब साढ़े 3 बजे बहराइच के महसी तहसील के सिसैया चूड़ामणी गांव पहुंचेंगे। यहां पर हमले के प्रभावित परिवारों से मिलेंगे। इसके बाद अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है।

बच्चे को बचाने के लिए भेड़िए से भिड़ गई मां

बीते दिनों महसी तहसील के सिंघिया नसीरपुर गांव में भेड़िए ने एक बच्चे पर हमला कर दिया था। महिला ने अपनी जान की परवाह किए बिना बच्चे को पीठ पर टांग लिया और भेड़िए के साथ दो-दो हाथ किए। इस दौरान वह खुद तो गंभीर रूप से घायल हो गई लेकिन बच्चे को आदमखोर का निवाला बनने से बचा लिया। महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। महिला ने आपबीती खुद रो-रोकर सुनाई।

Advertisement

अब तक 10 लोगों की हो चुकी है मौत 

एजेंसी के मुताबिक, अब तक बहराइच की महसी तहसील में मार्च से अब तक भेड़ियों के हमलों में नौ बच्चों सहित 10 लोग मारे जा चुके हैं। वहीं क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष में लगभग तीन दर्जन लोग घायल हुए हैं। आदमखोर के लगातार हो रहे हमले को देखते हुए सरकार ने इसे ‘वन्यजीव आपदा’ घोषित किया है। इन 10 मौतों में से आठ लोगों की मौतें पिछले दो महीनों में हुई हैं, जबकि 50 गांवों के निवासी डर के साए में जी रहे हैं।

बता दें कि राज्य सरकार ने 17 जुलाई से भेड़ियों को पकड़ने के लिए ‘ऑपरेशन भेड़िया’ शुरू किया है। भेड़ियों के झुंड में से पांच को पहले ही पकड़ लिया गया है जबकि झुंड के छठे भेड़िये को खोजने के प्रयास चल रहे हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: ट्रेन से पहली वंदे भारत मेट्रो तक... सौगातों का पिटारा लेकर आ रहे PM मोदी, 3 राज्यों का करेंगे दौरा

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 15 September 2024 at 09:37 IST