अपडेटेड 19 July 2024 at 12:57 IST
CM Yogi Varanasi Visit: सीएम योगी का वाराणसी दौरा स्थगित, दो दिवसीय यात्रा पर आ रहे थे काशी
CM Yogi Varanasi Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी दौरे पर पहुंचने वाले थे लेकिन अब उसे स्थगित कर दिया गया है।
- भारत
- 2 min read

CM Yogi Varanasi Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी दौरे पर पहुंचने वाले थे। हालांकि, अब सीएम योगी का दो दिनों का वाराणसी दौरा स्थगित कर दिया गया है। यूपी प्रशासन के अनुसार लखनऊ में प्रशासनिक कार्यों की व्यस्तता की वजह से ये कार्यक्रम स्थगित किया गया है।
सीएम योगी आज लखनऊ में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ प्राकृतिक खेती के विज्ञान पर क्षेत्रीय परामर्श कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। बता दें, सीएम योगी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक युवक ने बम से उड़ाने की धमकी दी थी, जिस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की।
CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक पुलिस हिरासत में
सोशल मीडिया पर यूपी सीएम को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170 के तहत चालान किया। गंगानगर डीसीपी अभिषेक भारती ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी युवक अनिरुद्ध पांडेय ने पूछताछ में बताया कि उसने प्रसिद्धि पाने के लिए एक्स पर यह पोस्ट किया था और इसके लिए उसने यूट्यूब पर कई वीडियो देखे थे।
LLB फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है धमकी देने वाला शख्स
DCP भारती ने बताया कि सरायइनायत थाना अंतर्गत अमर्सापुर मलावा बुजुर्ग गांव का निवासी अनिरुद्ध एलएलबी फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है और उसने बीते दिनों एक्स पर CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस और सर्विलांस टीम तुरंत हरकत में आई और बुधवार देर रात उसे हिरासत में ले लिया गया तथा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170 के तहत उसका चालान किया गया।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 19 July 2024 at 12:57 IST