अपडेटेड 8 May 2025 at 12:52 IST
नया भारत दुश्मन को उसकी मांद में घुसकर मारता है, अब दुनिया को एहसास हुआ कि..., ऑपरेशन सिंदूर पर बोले CM योगी
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा, विकसित भारत कैसा है, इसकी झलक कल सबने देखी। भारत की ताकत का एहसास दुनिया ने भी किया।
- भारत
- 2 min read

पहलगाम आतंकी हमले का जवाब भारतीय सेना जिस तरह दिया उसकी चर्चा आज पूरी दूनिया में हो रही है। भारत ने आतंक पर करारा प्रहार करते हुए विश्व को अपनी ताकत की झलक भी दिखा दी। सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पूरे देश में जश्न का महौल है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कल भारत की ताकत का एहसास दुनिया ने भी किया है।
CM योगी ने गुरुवार को लखनऊ में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए नव चयनित सहायक अध्यापकों (एल.टी.) और प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए 494 नवचयनित सहायक अध्यापकों (एलटी) और 49 प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा विकसित भारत कैसा है इसकी झलक कल आपने देखी होगी।
ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले सीएम योगी?
ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा, विकसित भारत कैसा है इसकी झलक कल भी आपने देखी होगी। याद रखिए विकसित भारत किसी को छेड़ता नहीं है और ये तो इतिहास रहा है हमारा, बेवजह हमने किसी के कार्य में हस्तक्षेप नहीं किया। लेकिन अगर कोई हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करके हमारे नागरिकों की सुरक्षा में सेंध लगाता है तो नया भारत उसको छोड़ता भी नहीं है। भारत उसकी मांद में घुसकर उसको जवाब देता है। कल भारत की ताकत का एहसास दुनिया ने भी किया है और आने वाले समय में भी दुनिया इस ताकत का एहसास करेगी ।
नए भारत की ताकत दुनिया ने देखी
इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सीएम योगी ने कहा था, "ऑपरेशन सिंदूर उन बहन और बेटियों के प्रति प्रधानमंत्री मोदी और देश की सेना की एक संवेदना है। जिन लोगों ने भारत की बहू- बेटियों के सिंदूर को छीनने का दुस्साहस किया था, कल की एयर स्ट्राइक में उन्हें अपना खानदान खोना पड़ा है। देश के दुश्मनों को ये नया भारत इसी मजबूती के साथ जवाब देगा। इसे लेकर पीएम ने पहले दिन ही देश वासियों को आश्वस्त किया था। कल की घटना में नए भारत ने यह साबित भी किया है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 8 May 2025 at 12:52 IST