अपडेटेड 22 January 2025 at 21:25 IST

UP STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार को CM योगी ने किया नमन, पीड़ित परिवार को 50 लाख की मदद, सरकारी नौकरी देने का ऐलान

यूपी एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की मौत पर सीएम योगी ने श्रद्धांजलि दी।

Follow : Google News Icon  
CM Yogi saluted STF Inspector Sunil Kumar
CM Yogi saluted STF Inspector Sunil Kumar | Image: ANI

उत्तर प्रदेश के शामली में 20 जनवरी को हुए एनकाउंटर में घायल यूपी एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज दौरान मौत हो गई है। एनकाउंटर के दौरान सुनील कुमार के पेट में तीन गोलियां लगी थीं। ऑपरेशन में गाल ब्लेडर को हटाना पड़ा, बड़ी आंत का कुछ हिस्सा भी काट कर बाहर निकालना पड़ा। 

गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में सुनील कुमार इलाज चल रहा था। मंगलवार को उनके पेट से एक गोली निकाल ली गई थी लेकिन उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी। बुधवार को इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज दौरान दम तोड़ दिया।

CM योगी ने UP STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार को किया नमन

यूपी एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की मौत पर सीएम योगी ने श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी ने कहा जनपद शामली में अपराधियों के साथ साहसिक मुठभेड़ में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जनपद मेरठ निवासी उत्तर प्रदेश एसटीएफ के निरीक्षक सुनील कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।

Advertisement

शहीद के परिजनों को ₹50 लाख की आर्थिक मदद

शहीद के परिजनों को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता तथा उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी। साथ ही संबंधित जनपद की एक सड़क का नामकरण भी शहीद सुनील कुमार के नाम पर किया जाएगा। प्रदेश सरकार हर परिस्थिति में शहीद के परिजनों के साथ है, उन्हें हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।

Advertisement

20 जनवरी को हुई शामली मुठभेड़

उत्तर प्रदेश के शामली में सोमवार (20 जनवरी) रात एसटीएफ मेरठ की मुकीम काला और कग्गा गैंग के बीच मुठभेड़ हुई। दोंनों तरफ से ताबड़तोड़ 30 मिनट तक गोलियां चलीं। इस मुठभेड़ में एसटीएफ ने 4 बदमाशों को मार गिराया। दोनों ओर से करीब 40 राउंड गोलीबारी हुई।

एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर उदपुर ईंट भट्टे के पास तैनाती कर दी। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लाख इनामी अरशद और उसके साथी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं, वो ऐसा कुछ कर पाते उससे पहले की एसटीएफ ने उनके मंसूबे फेल कर दिए। एनकाउंटर में 4 बदमाशों को मार गिराया और मौके से तमांचा, बंदूक, कारबाइन और एक कार बरामद हुई। 

इसे भी पढ़ें: BREAKING: शामली एनकाउंटर में घायल STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज दौरान मौत, पेट में लगी थी तीन गोलियां

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 22 January 2025 at 21:20 IST