sb.scorecardresearch

Published 23:14 IST, October 2nd 2024

CM योगी बोले-‘नॉर्थ ईस्ट को मुख्य धारा में लाने में विफल रही कांग्रेस, मोदी ने जोड़ा देश का हर कोना’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वे नॉर्थ ईस्ट के लोगों के साथ संबंध मजबूत करने में पूरी तरह विफल रहीं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
CM Yogi
सीएम योगी आदित्यनाथ | Image: X- @myogiadityanath

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वे नॉर्थ ईस्ट के लोगों के साथ संबंध मजबूत करने में पूरी तरह विफल रहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'लुक ईस्ट नीति' के तहत पूर्वोत्तर को देश की विकासात्मक विचारधारा से जोड़कर राष्ट्र की अखंडता को सुदृढ़ किया है। आदित्यनाथ ने लखनऊ में 'सेवा पखवाड़ा' संगोष्ठी को संबोधित करते हुए यह बयान दिया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना की और पूर्वोत्तर में किए गए सुधारों की ओर ध्यान आकर्षित किया।

आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कांग्रेस पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकारें पूर्वोत्तर के लोगों से संबंध बढ़ाने और उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने में नाकाम रहीं। उन्होंने कहा, "कांग्रेस और पिछली सरकारें पूर्वोत्तर के लोगों से जुड़ने में पूरी तरह से विफल रहीं, जिससे वहां अलगाववाद की भावना पनपी। कांग्रेस की उदासीनता के कारण इन क्षेत्रों में भाजपा और भारत के प्रति संदेह का माहौल था।"

CM योगी का कांग्रेस पर हमला

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने इस संवेदनशील क्षेत्र में न तो विकास का ध्यान रखा और न ही उग्रवाद से निपटने के लिए कोई ठोस कदम उठाया। यही वजह थी कि लोगों में राष्ट्र से दूरी और असंतोष की भावना गहरी होती चली गई।

प्रधानमंत्री मोदी की लुक ईस्ट नीति- CM योगी 

योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'लुक ईस्ट नीति' की सराहना करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल पूर्वोत्तर के लोगों को विकास के साथ जोड़ा है, बल्कि वहां उग्रवाद और अलगाववाद की भावनाओं को खत्म कर राष्ट्र की अखंडता को भी मजबूत किया है।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के प्रयासों के कारण पूर्वोत्तर के लोग अब सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से देश से जुड़ने पर गर्व महसूस कर रहे हैं। आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा देश के सबसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों तक भी पहुंचने में सफल रही है, जहां पहले अलगाववाद और उग्रवाद ने अपनी जड़ें जमा ली थीं।

विकास और विश्वास का नया दौर- CM योगी

योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर में अब विकास और विश्वास का नया दौर शुरू हुआ है। उन्होंने कहा, "मोदी सरकार ने सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किए हैं, जिससे पूर्वोत्तर अब देश की विकास यात्रा का अभिन्न हिस्सा बन चुका है।"

उन्होंने आगे कहा, "आज पूर्वोत्तर के लोग न केवल विकास की इस यात्रा का हिस्सा हैं, बल्कि वे इसे पूरी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ा रहे हैं।" आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी की 'सबका साथ, सबका विकास' की नीति को इस बदलाव का प्रमुख कारण बताया।

उग्रवाद पर काबू- CM योगी

योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उग्रवाद पर काबू पाया गया है और यह क्षेत्र अब शांति और स्थिरता की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, "उग्रवाद को सफलतापूर्वक निपटाया गया है और अब पूर्वोत्तर के लोग विकास के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं।"

योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में यह स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का हर कोना विकास की मुख्य धारा से जुड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर अब कांग्रेस की उदासीनता से उबरकर नए भारत की निर्माण यात्रा का हिस्सा बन गया है, जहां विकास और शांति की नई कहानियां लिखी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें:  हरियाणा चुनाव में दिखीं हेमा मालिनी, नायब सिंह सैनी बोले- 'राहुल गांधी ने झूठ बोलने की खोली दुकान'

यह भी पढ़ें:  ईरान-इजरायल युद्ध के बीच PM मोदी ने नेतन्याहू को भेजा संदेश- मेरे दोस्त, 'रोश हशाना' शांति लेकर...

Updated 23:14 IST, October 2nd 2024