अपडेटेड 23 May 2025 at 17:34 IST

UP: 'पाकिस्तान का समय आ गया है, 75 साल बहुत जी लिया...', शुभम द्विवेदी की विधवा को याद कर अयोध्या में गरजे CM योगी

अयोध्या में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान पर तीखा प्रहार करते हुए उसे उसके आतंकवादी गतिविधियों के लिए कड़े शब्दों में चेतावनी दी। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान अब ज्यादा दिन नहीं टिकेगा। वहां का आतंकवाद ही उसे ले डूबेगा। 75 साल से वह जैसे-तैसे चला है, लेकिन अब उसके अंत का समय आ चुका है।'

Follow : Google News Icon  
cm-yogi-Ayodhya
UP: 'पाकिस्तान का समय आ गया है, 71 साल बहुत जी लिया...', शुभम द्विवेदी की विधवा को याद कर अयोध्या में गरजे CM योगी | Image: Facebook- Video Grab CM Yogi Adityanath

अयोध्या की पावन राम जन्मभूमि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ऐतिहासिक बयान देते हुए पाकिस्तान को तीखा संदेश दिया। अपने संबोधन में उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, 'आतंकवाद ही एक दिन पाकिस्तान को ले डूबेगा। अब उसके पास ज्यादा समय नहीं है। 75 वर्षों से वह जैसे-तैसे चला है, लेकिन अब उसका अंत निकट है।' सीएम योगी ने हाल ही में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि किस तरह पाकिस्तानी आतंकियों ने निर्दोष भारतीय नागरिकों की धार्मिक पहचान पूछकर उन्हें मौत के घाट उतारा। लेकिन भारत की सेना ने इसका करारा जवाब दिया। इस जवाबी कार्रवाई में भारतीय जवानों ने 26 पर्यटकों की मौत के बदले 9 आतंकी ठिकानों सहित 124 वांटेड आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया।

सीएम योगी ने इस दौरान कानपुर के शिवम द्विवेदी की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि मात्र दो महीने शादी को हुए थे। उसकी पत्नी के सामने गोली मार दी गई और 26 सैलानियों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसके बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू कर इसका बदला लेना शुरू कर दिया है। इस पूरे घटनाक्रम ने न केवल देशवासियों में गर्व का संचार किया, बल्कि पाकिस्तान को यह स्पष्ट संकेत भी दे दिया कि भारत अब हर हमले का दोगुना जवाब देने को तैयार है। मुख्यमंत्री का यह बयान न केवल राजनीतिक स्तर पर, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में भी एक मजबूत संदेश बनकर उभरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या के दौरे पर पहुंचे, जहाँ उन्होंने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पुनर्जागरण के प्रतीक श्री हनुमत कथा मंडप का लोकार्पण किया। यह पावन कार्यक्रम हनुमानगढ़ी परिसर में संपन्न हुआ।


पाकिस्तान पर सीएम योगी का हमला

अयोध्या में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान पर तीखा प्रहार करते हुए उसे उसके आतंकवादी गतिविधियों के लिए कड़े शब्दों में चेतावनी दी। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान अब ज्यादा दिन नहीं टिकेगा। वहां का आतंकवाद ही उसे ले डूबेगा। 75 साल से वह जैसे-तैसे चला है, लेकिन अब उसके अंत का समय आ चुका है।' मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान की हालत को उसके ही कर्मों का फल बताया और दो टूक कहा कि अब भारत पहले जैसा नहीं रहा। 'यह नया भारत है जो किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन अगर कोई छेड़े, तो उसे छोड़ता भी नहीं है।'उन्होंने यह भी बताया कि भारत का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह चौकस है और पाकिस्तान की हर कोशिश को नाकाम किया गया है।


पाकिस्तान का पतन अब निकट

सीएम योगी ने आगे बताया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के साथ ही भारत ने पाकिस्तान को जबरदस्त जवाब देकर उसकी क्षमता पर चोट की है। सीएम योगी ने भारत की सनातन संस्कृति की शक्ति को रेखांकित करते हुए कहा,'हमारा अस्तित्व सनातन के कारण है, जबकि पाकिस्तान का कुछ भी मौलिक नहीं है सब कुछ कृत्रिम है। और कृत्रिम चीजों की उम्र ज्यादा नहीं होती।' अपने ओजस्वी अंदाज में उन्होंने निष्कर्ष दिया कि पाकिस्तान का पतन अब निकट है और यह केवल समय की बात है जब वह पूरी तरह समाप्त हो जाएगा।

Advertisement


अयोध्या ने 500 सालों के बाद प्राप्त किया अपना खोया वैभवः सीएम योगी

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, '500 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद रामनगरी अयोध्या ने एक बार फिर अपना खोया हुआ वैभव प्राप्त किया है।' उन्होंने याद दिलाया कि एक समय था जब यह पवित्र नगरी सुविधाओं के अभाव में जूझ रही थी, लेकिन आज उसका सम्पूर्ण कायाकल्प हो चुका है। मुख्यमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर किया गया संकल्प भी स्मरण कराया। उन्होंने भावुक स्वर में कहा, 'मंदिर यहीं बनाने की सौगंध खाई गई थी, और उस संकल्प को सिद्ध भी किया गया है।' योगी आदित्यनाथ का यह दौरा न केवल विकास और सांस्कृतिक पुनर्निर्माण का प्रतीक रहा, बल्कि रामभक्तों और श्रद्धालुओं के लिए एक भावनात्मक और ऐतिहासिक क्षण भी साबित हुआ।

यह भी पढ़ेंः बालाकोट के बाद कहां थी PM मोदी की पहली रैली? ऑपेरशन सिंदूर के बाद फिर गए

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 23 May 2025 at 16:49 IST